किस मुगल बादशाह के विरुद्ध जौनपुर से 'फतवा' जारी हुआ था?
A) हुमायूँ
B) अकबर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब
Answer : B
Description :
1580 ई. में जौनपुर के एक धर्मगुरु ने सभी मुस्लिमों को अकबर के विरुद्ध विद्रोह करने के लिए फतवा जारी किया था।
Related Questions - 1
राज्य के किन जिलों से नवपाषाणकालीन साक्ष्य प्राप्त हुए हैं?
(a) इलाहाबाद
(b) मिर्जापुर
(c) सोनभद्र
(d) प्रतापगढ़
A) केवल a
B) a और b
C) a और d
D) a, b, c, d
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश की सबसे पुरानी नहर कौन सी है?
A) गंगा नहर
B) यमुना नहर
C) गंडक नहर
D) शारदा नहर
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश में पंचायतों की त्रिस्तरीय प्रणाली कब प्रारंभ की गई?
A) 1961-62
B) 1962-63
C) 1963-64
D) 1964-65
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिये गए कूट से अपना उत्तर चुनिए-
(a) प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय व प्रति व्यक्ति राज्य आय में अंतर निरंतर बढ़ रहा है।
(b) सम्पूर्ण देश की तुलना में कुल कर्मियों में कृषकों का प्रतिशत उत्तर प्रदेश में अधिक है।
(c) सम्पूर्ण देश की तुलना में प्रति लाख जनसंख्या पर पंजीकृत कारखानों की संख्या उत्तर प्रदेश में अधिक है।
A) केवल c सही है।
B) b एवं c सही है।
C) a एवं b सही है।
D) केवल a सही है।
Related Questions - 5
उत्तर प्रदेश के विभिन्न चीनी मिलों में कितने मेगावाट तक अतिरिक्त विद्युत सृतित की जा सकती है?
A) 1000 मेगावाट
B) 1200 मेगावाट
C) 1500 मेगावाट
D) 1700 मेगावाट