Question :

किस मुगल बादशाह के विरुद्ध जौनपुर से 'फतवा' जारी हुआ था?


A) हुमायूँ
B) अकबर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

Answer : B

Description :


1580 ई. में जौनपुर के एक धर्मगुरु ने सभी मुस्लिमों को अकबर के विरुद्ध विद्रोह करने के लिए फतवा जारी किया था।


Related Questions - 1


प्रथम विकलांग विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है?


A) लखनऊ में
B) चित्रकूट में
C) कानपुर में
D) बांदा में

View Answer

Related Questions - 2


सूची । को सूची ।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर प्राप्त करें-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) नवाबगंज पक्षी विहार  ( i) गोंडा
 (B) ओखला पक्षी विहार  (ii) उन्नाव
 (C) समसपुर पक्षी विहार  (iii) गाजियाबाद
 (D) पार्वती अरंगा पक्षी विहार  (iv) रायबरेली

 

कूटः A B C D


A) ii, iv, iii, i
B) ii, iii, iv, i
C) iv, iii, i, ii
D) iii, iv, ii, i

View Answer

Related Questions - 3


तात्याँ टोपे को कब फाँसी दे दी गई?


A) 1858
B) 1857
C) 1859
D) 1860

View Answer

Related Questions - 4


पृथ्वीराज चौहान ने किसे पराजित कर गढ़कुण्डार पर कब्जा किया?


A) खिलजी
B) पुष्यभूति
C) चंदेलों को
D) प्रतिहार

View Answer

Related Questions - 5


हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना कहाँ की गई थी?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) बलिया

View Answer