Question :

किस मुगल बादशाह के विरुद्ध जौनपुर से 'फतवा' जारी हुआ था?


A) हुमायूँ
B) अकबर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

Answer : B

Description :


1580 ई. में जौनपुर के एक धर्मगुरु ने सभी मुस्लिमों को अकबर के विरुद्ध विद्रोह करने के लिए फतवा जारी किया था।


Related Questions - 1


कामदगिरी पर्वत किस जनपद में अवस्थित है?


A) चित्रकूट
B) फैजाबाद
C) रायबरेली
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में लघु एवं मध्यम उपक्रमों को किसके द्वारा दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराया जाता है?


A) उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम
B) उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम
C) उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में उत्तम बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने हेतु 2014 के अंत तक कितनी बैंक शाखा खोलने का लक्ष्य है?


A) 1000
B) 2000
C) 3000
D) 5000

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. मक्का  I. छठवाँ
 B. आम  II. तृतीय
 C. सब्जियाँ    द्वितीय
 D. फल IV. प्रथम

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) III, IV, II, I
C) II, III, IV, I
D) IV, I, II, III

View Answer

Related Questions - 5


नीचे चार ऊर्जा फसलों के नाम दिए गए हैं। इनमें से किस एक की खेती ऐथनॉल के लिए की जा सकती है?


A) जटरोफा
B) मक्का
C) पैंगिमया
D) सूरजमुखी

View Answer