Question :

अकबर ने किसे कविराज की उपाधि दी?


A) बैरम खाँ
B) रहीम को
C) शेर फैजी
D) बीरबल

Answer : D

Description :


बीरबल का जन्म जालौन जिले के कालपी में 1528 ई. में हुआ था वह जन्म से ही तीक्ष्ण बुद्धि, कविहृदय व हास्यप्रिय व्यक्ति था। अकबर ने बीरबल की सेवा से प्रसन्न होकर उसे 2000 का मनसबदार बनाया था तथा 'कविराज' की उपाधि दी थी।


Related Questions - 1


सूरजवंशी किस जनजाति की उपजाति है?


A) बुक्सा
B) बैगा
C) खरवार
D) थारु

View Answer

Related Questions - 2


लखनऊ में उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्व-विद्यालय की स्थापना कब की गई?


A) 1995
B) 1997
C) 1998
D) 2000

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों को जनसंख्या (2011) के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए

 

(a) इलाहाबाद

(b) गोरखपुर

(c) लखनऊ

(d) मथुरा


कूटः


A) a, c, b, d
B) c, a, d, b
C) a, b, c, d
D) d, a, b, c

View Answer

Related Questions - 4


आगरा में जहाँगीरी महल का निर्माण किसने करवाया?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में कितने प्रतिशत भाग पर गेहूँ की कृषि की जाती है?


A) 30%
B) 24%
C) 28%
D) 35%

View Answer