Question :

किसने अवध को एक चीफ कमिश्नर के अधीन रख दिया?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) वेलेजली
C) डलहौजी
D) वेंसिटार्ट

Answer : C

Description :


सन् 1856 में राज्य हड़पने की नीति का अनुसरण करते हुए डलहौजी ने अवध को ब्रिटिश राज्य में मिला लिया तथा उसे एक चीफ कमिशनर की अधीनता में रख दिया। अंतिम नवाब वाजिद अलीशाह को कलकत्ता भेज दिया और उसे पेंशन दे दी।


Related Questions - 1


किस शहर को कत्थक नृत्य की जन्मस्थली कहा जाता है?


A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) आगरा
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 2


कथन

 

A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।

B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।

D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।

 

कूटः


A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है

View Answer

Related Questions - 3


व्लॉकर्स ऑन व्हील्स की सुविधा किस शताब्दी में प्रारंभ की गई?


A) कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी
B) जयपुर-नई दिल्ली शताब्दी
C) लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी
D) भोपाल-नई दिल्ली शताब्दी

View Answer

Related Questions - 4


ऊटारी बाँध परियोजना किस जनपद में है?


A) कानपुर
B) जालौन
C) ललितपुर
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 5


राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कहाँ की गयी?


A) नोएडा
B) लखनऊ
C) गोरखपुर
D) कानपुर

View Answer