Question :

किसने अवध को एक चीफ कमिश्नर के अधीन रख दिया?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) वेलेजली
C) डलहौजी
D) वेंसिटार्ट

Answer : C

Description :


सन् 1856 में राज्य हड़पने की नीति का अनुसरण करते हुए डलहौजी ने अवध को ब्रिटिश राज्य में मिला लिया तथा उसे एक चीफ कमिशनर की अधीनता में रख दिया। अंतिम नवाब वाजिद अलीशाह को कलकत्ता भेज दिया और उसे पेंशन दे दी।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम कब आरंभ किया गया?


A) 2005-06
B) 2007-08
C) 2008-09
D) 2010-11

View Answer

Related Questions - 2


बेगम हजरत महल ने 1857 की क्रांति का नेतृत्व कहाँ से किया?


A) इलाहाबाद
B) लखनऊ
C) कानपुर
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 3


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश के चारों आर्थिक क्षेत्रों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का लिंगानुपात न्यूनतम है।

कारण (R) : इसका आर्थिक विकास एवं नगरीकरण उच्च स्तर का है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


बारा ताप विद्युत गृह किसके द्वारा स्थापित किया जा रहा है?


A) जे.पी. समूह
B) रिलांयस
C) टाटापावर
D) विड़ला समूह

View Answer

Related Questions - 5


केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित किया जाएगा?


A) अमेठी में
B) जायस में
C) जगदीशपुर में
D) रायबरेली में

View Answer