Question :

फतेहपुर सीकरी नामक नगर की स्थापना किस मुगल बादशाह ने की?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) हुमायूँ

Answer : A

Description :


अकबर ने फतेहपुर सीकरी नामक नगर की स्थापना की और 1570 में फतेहपुर सीकरी को अपनी राजधानी बनायी तथा फतेहपुर सीकरी में अनेक भवनों का निर्माण करवाया जिसमें गुजरात विजय के उपलक्ष्य में बनवाया गया भारत का सबसे बड़ा दरवाजा 'बुलंद दरवाजा' सर्वप्रमुख है।


Related Questions - 1


देश का प्रथम बागवानी कॉल सेंटर कहाँ है?


A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) गोरखपुर
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 2


लखनऊ में टी.वी. सेवा का प्रारम्भ कब हुआ था?


A) 1973
B) 1974
C) 1975
D) 1976

View Answer

Related Questions - 3


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) गोविन्द साहब  (I) बहराइच
 (B) कैलाश मेला  (II) सहारनपुर
 (C) सैय्यद सालार  (III) आजमगढ़
 (D) शाकुम्भरी देवी  (IV) आगरा

 

कूट: A       B       C     D


A) II III I IV
B) III IV I II
C) III I IV II
D) I IV II III

View Answer

Related Questions - 4


तबले एवं सितार का आविष्कार किसने किया?


A) हुसैन शर्की
B) तानसेन
C) बैजू बाबरा
D) अमीर खुसरो

View Answer

Related Questions - 5


भारत में कुल उत्पादित ऊर्जा में नाभिकीय ऊर्जा का प्रतिशत था?


A) 3% से कम
B) 3-4%
C) 4-6%
D) 6-8%

View Answer