Question :

सम्पूर्णांनन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान कहाँ है?


A) प्रयागराज
B) वाराणसी
C) गोरखपुर
D) लखनऊ

Answer : D

Description :


देश में सर्वप्रथम केनद्रीय कारागार लखनऊ को 1949 मे आदर्श कारागार के रुप में परिवर्तित किया गया। लखनऊ में ही सम्पूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की गई है, जो कारागार प्रशिक्षण के क्षेत्र में देश का अग्रणी संस्थान है।


Related Questions - 1


अनूप शहर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित है?


A) इटावा
B) मेरठ
C) बागपत
D) बुलंदशहर

View Answer

Related Questions - 2


दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?


A) 13 वां
B) 14 वां
C) 15 वां
D) 16 वां

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

 

 सूची-। (स्थान)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) फिरोजाबाद  I. चमड़े के सामान
 (B) कानपुर  II. काँच की चुड़ियां
 (C) नजीबाबाद  III. कागज और लुगदी
 (D) सहारनपुर  IV. प्लायबुड

 

कूट: A B C D


A) II, I, III, IV
B) I, II, IV, III
C) II, I, IV, III
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय का गठन कब किया गया?


A) 1972
B) 1973
C) 1974
D) 1975

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

View Answer