Question :

सम्पूर्णांनन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान कहाँ है?


A) प्रयागराज
B) वाराणसी
C) गोरखपुर
D) लखनऊ

Answer : D

Description :


देश में सर्वप्रथम केनद्रीय कारागार लखनऊ को 1949 मे आदर्श कारागार के रुप में परिवर्तित किया गया। लखनऊ में ही सम्पूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की गई है, जो कारागार प्रशिक्षण के क्षेत्र में देश का अग्रणी संस्थान है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के केन्द्रीय आर्थिक क्षेत्र में कितने जनपद शामिल किये गए हैं?


A) 7
B) 10
C) 12
D) 14

View Answer

Related Questions - 2


सोलर फोटो वोल्टाइक पम्प (पेयजल) हेतु कितने वाट का सोलर पैनल नगाया जा रहा है?


A) 1000 वाट
B) 1200 वाट
C) 1500 वाट
D) 1700 वाट

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिएः

 

जनपद खनिज
 A. सोनभद्र  (i) सिलिका बालू
 B. ललितपुर  (ii) चूना पत्थर
 C. इलाहाबाद  (iii) ताँबा

 

कूटः A b c


A) i, ii, iii
B) iii, ii, i
C) ii, iii, i
D) i, iii, ii

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा जिला दिल्ली की सीमा को स्पर्श करता है?

 

A बागपत

B गाजियाबाद

C गौतमबुद्ध नगर

D अलीगढ़

 

कूट-


A) a, b, c, d
B) a, b, d
C) b, c
D) b, c, d

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की स्थापना कब की गई?


A) 1965
B) 1968
C) 1970
D) 1972

View Answer