Question :

सुधाकर का प्रकाशन कहाँ से होता था?


A) वाराणसी
B) कानपुर
C) प्रतापगढ़
D) इलाहाबाद

Answer : A

Description :


वर्ष 1850 ई. में श्री तारामोहन मित्र द्वारा 'सुधाकर' (साप्ताहिक) का प्रकाशन कराया गया। यह साप्ताहिक पत्र बांग्ला तथा हिन्दी दोनों भाषाओं में प्रकाशित होता था। 3 वर्ष बाद यह पत्र मात्र हिन्दी में प्रकाशित होने लगा।


Related Questions - 1


रैदास का जन्म कहाँ हुआ था?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 2


कृषि विश्वविद्यालय हेतु प्रोजेक्ट को आर्डिनेशन यूनिट की स्थापना कब की गयी-


A) 1994
B) 1995
C) 1996
D) 1997

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में किस प्रकार का अपरदन अधिक होता है?


A) परत अपरदन
B) जलीय अपरदन
C) वायु अपरदन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : एल्युमिनियम हरी धातु है।

 

कारण (R) : वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A गलत है, परंतु R सही है।
D) A सही है, परंतु R गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


सूची । को सूची II से सुमेलित करते सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

सूची। सूची II
 A. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय  i. वाराणसी
 B. केन्द्रीय उच्च तिब्बती संस्थान  ii. झांसी
 C. डॉ. राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय  iii. लखनऊ
 D. मैथिली शरण गुप्त विश्वविद्यालय.  iv. कानपुर

 

कूट: A    B   C   D


A) iv iii ii i
B) iv i iii ii
C) iii i ii iv
D) i ii iii iv

View Answer