Question :

सिकन्दरा किस जिले में अवस्थित है?


A) इलाहाबाद
B) आगरा
C) हाथरस
D) बहराइच

Answer : B

Description :


सिकन्दरा आगरा जनपद में अवस्थित है तथा मुगल बादशाह अकबर के मकबरे के कारण प्रसिद्ध है। अकबर ने अपने जीवन काल में ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया था परन्तु इसे 1613 ई. में जहाँगीर के काल में पूर्ण किया जा सका। इस मकबरे में बौद्ध स्थापत्य शैली का प्रभाव दृष्टिगत होता है।


Related Questions - 1


ताज ट्रेपिजियम परियोजना कब से प्रारंभ की गई?


A) 1995
B) 1996
C) 1998
D) 1999

View Answer

Related Questions - 2


बलिया में समानांतर अस्थायी सरकार की स्थापना कब की गई?


A) 15 अगस्त, 1942
B) 20 अगस्त, 1942
C) 16 अगस्त, 1942
D) 25 अगस्त, 1942

View Answer

Related Questions - 3


बनारस एवं इलाहाबाद में तीर्थयात्रा कर की समाप्ति के लिए किसने बादशाह के सामने बनारस के पंडितों का नेतृत्व किया था?


A) हरनाथ
B) जग्गनाथ
C) कवींद्राचार्य
D) कवि हरिराम

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में उगाई जाने वाली निम्नलिखित फसलों में किसकी अवधि न्यनतम है?


A) चना
B) अरहर
C) मूंग
D) मसूर

View Answer

Related Questions - 5


सूची । को सूची II से सुमेलित करते सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

सूची। सूची II
 A. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय  i. वाराणसी
 B. केन्द्रीय उच्च तिब्बती संस्थान  ii. झांसी
 C. डॉ. राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय  iii. लखनऊ
 D. मैथिली शरण गुप्त विश्वविद्यालय.  iv. कानपुर

 

कूट: A    B   C   D


A) iv iii ii i
B) iv i iii ii
C) iii i ii iv
D) i ii iii iv

View Answer