Question :

अलीगढ़ का प्राचीन नाम क्या था?


A) अलीपुर
B) नबाबगढ़
C) कोइल
D) इमामगढ़

Answer : C

Description :


अलीगढ़ का प्राचीन नाम कोइल या कोल था। यह दिल्ली के दक्षिण-पूर्व में स्थित है। इसके पास ही अलीगढ़ नाम का एक किला है। कोल नाम की तहसील अब भी अलीगढ़ जिले में है।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश को कितने कृषि पारिस्थितिक क्षेत्रों में बाँटा गया है?


A) 22
B) 20
C) 23
D) 18

View Answer

Related Questions - 3


श्रृंगी ऋषि को मंदिर किस जनपद में अवस्थित है?


A) कन्नौज
B) बरेली
C) फर्रुखाबाद
D) शाहजहाँपुर

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 1937 से 1950 तक उत्तर प्रदेश को किस नाम से जाना जाता था?


A) यूनाइटेड प्रोविन्स
B) पश्चिमी प्रांत
C) आगरा प्रेसीडेंसी
D) उत्तर प्रदेश प्रांत

View Answer

Related Questions - 5


नाट्य शास्त्र की रचना किसने की?


A) कबीर दास
B) कपिलमुनि
C) पतंजलि
D) भरतमुनि

View Answer