Question :

प्रयाग प्रशस्ति का लेखक कौन था?


A) समुद्रगुप्त
B) बाणभट्ट
C) अमीरखुसरो
D) हरिषेण

Answer : D

Description :


प्रयाग से अशोक स्तम्भ पर हरिषेण द्वारा रचित समुद्रगुप्त का प्रशस्ति लेख प्राप्त हुआ है। प्रयाग-प्रशस्ति से समुद्रगुप्त की सैनिक एवं कलात्मक गतिविधियों की जानकारी मिलती है। गुप्तकाल में प्रयाग उनकी धार्मिक व सांस्कृतिक राजधानी थी।


Related Questions - 1


ऋषिपत्तन या मृगदाव का आधुनिक नाम क्या है?


A) वाराणसी
B) सहजनवा
C) कुशीनगर
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 2


संत मलूकदास की जन्म स्थली कहाँ थी?


A) बिजनौर
B) अयोध्या
C) कड़ा
D) काशी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का कौन सा विभाग कर वसूली में द्वितीय स्थान पर है?


A) आबकारी विभाग
B) वाणिज्य कर विभाग
C) व्रिक्रय कर विभाग
D) मनोरंजन कर विभाग

View Answer

Related Questions - 5


अलीगढ़ आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ?


A) 1869
B) 1868
C) 1867
D) 1866

View Answer