Question :

झंझरी और लाल दरवाजा कहाँ है?


A) लखनऊ
B) अलीगढ़
C) आगरा
D) जौनपुर

Answer : D

Description :


मध्यकाल के प्रारंभ में राज्य के जौनपुर जनपद की शर्की शासकों के संरक्षण में स्थापत्य की शर्की शैली का विकास हुआ। यहाँ के निमार्णों में अटाला मस्जिद, खालिस-मुखलिस, झंझरी और लाल दरवाजा मुख्य हैं। शर्की शासक इब्राहिम शर्की द्वारा 1408 ई. में अटाला मस्जिद का निर्माण कराया गया था।


Related Questions - 1


गढ़मुक्तेश्वर का मेला किस जनपद में लगता है?


A) मुरादाबाद
B) अमरोहा
C) हापुड़
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 2


पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड का गठन कब किया गया था?


A) 1976
B) 1977
C) 1978
D) 1979

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : एल्युमिनियम हरी धातु है।

 

कारण (R) : वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A गलत है, परंतु R सही है।
D) A सही है, परंतु R गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


रानी लक्ष्मीबाई बाँध किस नदी पर बना है?


A) चम्बल
B) सोन
C) बेतवा
D) रामगंगा

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड अस्तित्व में कब आया?


A) 2000
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer