Question :

झंझरी और लाल दरवाजा कहाँ है?


A) लखनऊ
B) अलीगढ़
C) आगरा
D) जौनपुर

Answer : D

Description :


मध्यकाल के प्रारंभ में राज्य के जौनपुर जनपद की शर्की शासकों के संरक्षण में स्थापत्य की शर्की शैली का विकास हुआ। यहाँ के निमार्णों में अटाला मस्जिद, खालिस-मुखलिस, झंझरी और लाल दरवाजा मुख्य हैं। शर्की शासक इब्राहिम शर्की द्वारा 1408 ई. में अटाला मस्जिद का निर्माण कराया गया था।


Related Questions - 1


कृषि विभाग का लक्ष्य कृषि क्षेत्र में कितना प्रतिशत विकास दर बनाये रखना है?


A) 4.9%
B) 6.4%
C) 7.5%
D) 5.1%

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश जनहित गारंटी अधिनियम, 2011 प्रावधान करता है लोगों की प्रतिदिन की आवश्यकताओं से संबंधित सेवाओं की उपलब्धि-

 

(a) एक सहज तरीके से
(b) एक समयबद्ध तरीके से
(c) 13 चिह्रित सेवाओं की
(d) ब्रेक इविन आर्थिक सिद्धांत पर

कूटः


A) a, b
B) a, b, c
C) b, c, d
D) सभी

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व संगठन की स्थापना कब की गयी?


A) 1957
B) 1955
C) 1951
D) 1950

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में बाँटा गया है?


A) 9
B) 11
C) 8
D) 20

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश निम्नलिखित में से किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है?

 

A. आलू

B. चावल

C. गन्ना

D. तम्बाकू

 

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-


A) a एवं b
B) b एवं c
C) c एवं d
D) a एवं c

View Answer