Question :

झंझरी और लाल दरवाजा कहाँ है?


A) लखनऊ
B) अलीगढ़
C) आगरा
D) जौनपुर

Answer : D

Description :


मध्यकाल के प्रारंभ में राज्य के जौनपुर जनपद की शर्की शासकों के संरक्षण में स्थापत्य की शर्की शैली का विकास हुआ। यहाँ के निमार्णों में अटाला मस्जिद, खालिस-मुखलिस, झंझरी और लाल दरवाजा मुख्य हैं। शर्की शासक इब्राहिम शर्की द्वारा 1408 ई. में अटाला मस्जिद का निर्माण कराया गया था।


Related Questions - 1


अकबर का मकबरा कहाँ स्थित है?


A) दिल्ली
B) लाहौर
C) सिकन्दराबाद
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


एन.सी.आर योजना में कितना प्रतिशत ऋण केन्द्र देता है?


A) 75%
B) 65%
C) 50%
D) 40%

View Answer

Related Questions - 3


सम्पूर्ण साक्षरता अभियान में किस आयु वर्ग को शामिल किया गया है?


A) 20-40 वर्ष
B) 15-40 वर्ष
C) 18-60 वर्ष
D) 15-35 वर्ष

View Answer

Related Questions - 4


भीतरगाँव किस जनपद में अवस्थित है?


A) गाजीपुर
B) कानपुर
C) इलाहाबाद
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 5


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग पूर्वी भाग से अधिक विकसित है।

कारण (R) : यह उसकी सामाजिक आर्थिक एवं व्यवस्थापनात्मक प्रादेशिक विषमताओं को प्रतिबिम्बित करता है।

 

कूटः


A) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer