Question :

उत्तर प्रदेश का एक मात्र राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?


A) चन्द्रप्रभा
B) बखीरा
C) नवाबगंज
D) दुधवा

Answer : D

Description :


दुधवा राष्ट्रीय उद्यान जो लखीमपुर खीरो एवं पीलीभीत जिलों के 490 वर्ग किमी. वन क्षेत्र में विस्तृत है। उत्तर प्रदेश का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान है। बारहसिंगा और शेर जैसी दुर्लभ प्रजातियाँ के संरक्षण एवं समुचित विकास हेतु 1968 ई. में स्थापित दुधवा पशु विहार को 1977 ई. में राष्ट्रीय उद्यान का स्तार प्रदान किया गया।


Related Questions - 1


घाद्य एवं औषधि प्राधिकरण की स्थापना कब की गई?


A) 2007
B) 2008
C) 2009
D) 2010

View Answer

Related Questions - 2


प्रसिद्ध चित्रकार चमन सिंह 'चमन' किस जनपद के निवासी थे?


A) मेरठ
B) कन्नौज
C) बरेली
D) बागपत

View Answer

Related Questions - 3


किसने अवध को एक चीफ कमिश्नर के अधीन रख दिया?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) वेलेजली
C) डलहौजी
D) वेंसिटार्ट

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र  I. कानपुर
 B. खाद्य पार्क  II. मेरठ
 C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय  III. लखनऊ
 D. भारतीय दलहन शोध संस्थान  IV. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III

View Answer

Related Questions - 5


निजामुद्दीन औलिया का जन्म कहाँ हुआ था?


A) कन्नौज
B) फर्रुखाबाद
C) जालौन
D) बदायूँ

View Answer