Question :

उत्तर प्रदेश का एक मात्र राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?


A) चन्द्रप्रभा
B) बखीरा
C) नवाबगंज
D) दुधवा

Answer : D

Description :


दुधवा राष्ट्रीय उद्यान जो लखीमपुर खीरो एवं पीलीभीत जिलों के 490 वर्ग किमी. वन क्षेत्र में विस्तृत है। उत्तर प्रदेश का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान है। बारहसिंगा और शेर जैसी दुर्लभ प्रजातियाँ के संरक्षण एवं समुचित विकास हेतु 1968 ई. में स्थापित दुधवा पशु विहार को 1977 ई. में राष्ट्रीय उद्यान का स्तार प्रदान किया गया।


Related Questions - 1


इंदिरा गांधी का जन्म कहाँ हुआ था?


A) आनन्द भवन
B) त्रिमूर्ति भवन
C) साकेत भवन
D) कल्याण भवन

View Answer

Related Questions - 2


कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय योजना के अंतर्गत किस कक्षा से किस कक्षा तक की बालिकाओं को शामिल किया जाता है?


A) 6-8
B) 5-8
C) 8-12
D) 10-12

View Answer

Related Questions - 3


कथन

 

A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।

B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।

D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।

 

कूटः


A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है

View Answer

Related Questions - 4


कौन सा स्थल विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल नहीं है?


A) आगरा का किला
B) ताजमहल
C) फतेहपुर सिकरी
D) अकबर का मकबरा

View Answer

Related Questions - 5


किसने भारत में प्रायोगिक समाजवादी दल निर्मित करने की आवश्यकता पर बल दिया?


A) नेहरू
B) गाँधी
C) सम्पूर्णानन्द
D) जय प्रकाश

View Answer