Question :

सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी की हत्या कहाँ पर की गई थी?


A) चन्दावर
B) तुगलकाबाद
C) कन्नौज
D) कड़ा

Answer : D

Description :


सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी के समय कड़ा का सूबेदार अलाउद्दीन खिलजी था। कड़ा से ही अलाउद्दीन खिलजी ने 1296 ई. में देवगिरी अभियान सम्पन्न किया था। 1296 ई. में कड़ा में ही सुल्तान जलालुद्दीन की हत्या करवा कर अलाउद्दीन खिलजी ने स्वयं को दिल्ली का सुल्तान घोषित कर दिया था।


Related Questions - 1


लखनऊ का प्राचीन नाम क्या था?


A) लक्ष्मणपुरी
B) लखनपुरी
C) लखनबाग
D) हजरतगंज

View Answer

Related Questions - 2


हरिश्चन्द्र मैगजीन का प्रकाशन कहाँ से किया गया?


A) इलाहाबाद
B) वाराणसी
C) लखनऊ
D) प्रतापगढ़

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer

Related Questions - 4


2014-15 में कितने परिवारों को इंदिरा आवास योजना उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है?


A) 3.75 लाख
B) 4.23 लाख
C) 5.36 लाख
D) 6.28 लाख

View Answer

Related Questions - 5


गुरु द्रोणाचार्य की जन्म स्थली है?


A) चित्रकूट
B) काम्पिल्य
C) अहिच्छत्र
D) हस्तिनापुर

View Answer