Question :

2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जनजाति की सर्वाधिक सांद्रता है?


A) देवरिया में
B) लखीमपुर खीरी में
C) सोनभद्र में
D) ललितपुर में

Answer : C

Description :


2011 की अंतिम जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या वाले 5 जिले (घटते क्रम में) निम्नलिखित हैं-

 

सोनभद्र (3,85,0180), बलिया (1,10,114), देवरिया (1,09,894), कुशीनगर (80,269) एवं ललितपुर (71.610)।


Related Questions - 1


शेरशाह सूरी की मृत्यु कहाँ पर हुई थी?


A) कन्नौज
B) कालिंजर
C) बदायूँ
D) इटावा

View Answer

Related Questions - 2


गाँधीवादी या छायावाद युग की कालावधि है?


A) 1868-1915
B) 1915-1948
C) 1945-2000
D) 1920-1947

View Answer

Related Questions - 3


मगहर किस जनपद में अवस्थित है?


A) झाँसी
B) संत कबीर नगर
C) वाराणसी
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 4


कबीर दास की मृत्यु कहाँ हुई थी?


A) वाराणसी
B) मगहर
C) आगरा
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
A. रुद्र प्रयाग I. भागीरथी-अलकनंदा
B. विष्णु प्रयाग II. अलकनंदा-मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग III. अलकनंदा-पिण्डार
D. देव प्रयाग IV. धौलीगंगा-अलकनंदा

 

कूटः A B C D


A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV

View Answer