Question :

2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जनजाति की सर्वाधिक सांद्रता है?


A) देवरिया में
B) लखीमपुर खीरी में
C) सोनभद्र में
D) ललितपुर में

Answer : C

Description :


2011 की अंतिम जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक अनुसूचित जनजातियों की जनसंख्या वाले 5 जिले (घटते क्रम में) निम्नलिखित हैं-

 

सोनभद्र (3,85,0180), बलिया (1,10,114), देवरिया (1,09,894), कुशीनगर (80,269) एवं ललितपुर (71.610)।


Related Questions - 1


बॉक्साइट किसका मुख्य अयस्क है?


A) ताँबा
B) एल्युमिनियम
C) लोहा
D) सोना

View Answer

Related Questions - 2


सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

View Answer

Related Questions - 3


भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए कौन सी फसल उगायी जाती है?


A) गेहूँ
B) चावल
C) उड़द
D) गन्ना

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला है?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) सोनभद्र
D) खीरी लखीमपुर

View Answer

Related Questions - 5


अनूप शहर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित है?


A) इटावा
B) मेरठ
C) बागपत
D) बुलंदशहर

View Answer