Question :

क्योलारी बाँध परियोजना किस जनपद में है?


A) झाँसी
B) ललितपुर
C) महोबा
D) जालौन

Answer : C

Description :


क्योलारी बाँध ग्राम तेइया जिला महोबा में क्योलारी नदी पर बना है। इस बाँध का निर्माण वर्ष 1961-65 ई. तक किया गया। इस बाँध की लम्बाई 2800 मीटर तथा वितरण प्रणाली की लम्बाई 3500 किमी. है।


Related Questions - 1


तत्वबोधिनी का सम्पादक कौन था?


A) गुलाब शंकर
B) हरिश्चन्द्र
C) मुंशी लाल
D) जुगल किशोर

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A)  इलाहाबाद  I. अमौसी
 (B)  लखनऊ  II. बाबतपुर
 (C)  कानपुर  III. बमरौली
 (D)  वाराणसी  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) I, III, IV, II
C) III, I, II, IV
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 3


किस जनजाति के लोग कत्थे का व्यापार करते थे?


A) खरवार
B) थारु
C) बुक्सा
D) सहरिया

View Answer

Related Questions - 4


जौनपुर नगर की स्थापना किसकी स्मृति में की गई?


A) ग्यासुद्दीन तुगलक
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) फिरोज तुगलक
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 5


राजघाट बाँध व नहर परियोजना किस नदी पर अवस्थित है?


A) चम्बल
B) टोंस
C) गंगा
D) बेतवा

View Answer