Question :

क्योलारी बाँध परियोजना किस जनपद में है?


A) झाँसी
B) ललितपुर
C) महोबा
D) जालौन

Answer : C

Description :


क्योलारी बाँध ग्राम तेइया जिला महोबा में क्योलारी नदी पर बना है। इस बाँध का निर्माण वर्ष 1961-65 ई. तक किया गया। इस बाँध की लम्बाई 2800 मीटर तथा वितरण प्रणाली की लम्बाई 3500 किमी. है।


Related Questions - 1


किस जनजाति की वाणी में कर्कशता अधिक होती है?


A) खरवार
B) थारु
C) बुक्सा
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 2


‘करमा’ लोक नृत्य किस जनजाति का है?


A) थारु
B) बुक्सा
C) खरवार
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के अनुसार निम्न कथनों में से कौन से सही हैं?

 

(a) न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती है
(b) सर्वाधिक लिंग अनुपात वाला जिला देवरिया है
(c) न्यूनतम जनघनत्व वाला जिला ललितपुर है
(d)  नगर निगम क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर राज्य सर्वाधिक जनसंख्या वाला नगर कानपुर है

 

सही उत्तर का चयन करें-

 

कूटः


A) a व b
B) a व c
C) b व d
D) c व d

View Answer

Related Questions - 4


किसका प्राचीन नाम ब्रह्मावर्त तीर्थ है?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) बिठुर
D) अयोध्या

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कितनी सीटें हैं?


A) 90
B) 80
C) 85
D) 75

View Answer