Question :
A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) मध्य भाग
D) बुंदेलखण्ड
Answer : A
सरयू नरह परियोजना से उत्तर प्रदेश का कौन सा भाग लाभान्वित होता है?
A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) मध्य भाग
D) बुंदेलखण्ड
Answer : A
Description :
सरयू नगर परियोजना का उद्देश्य पूर्वाचल के बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोण्डा संत कबीर, नगर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, गोरखपुर एवं महाराजगंज जिलों में घाघरा, सरयू एवं राप्ती नदियों के जल से सिंचाई उपलब्ध कराना है। इस परियोजना के तहत बहराइच जिले के नानपारा तहसील में कतरनिया घाट के निकट घाघरा नदी पर एक बैराज बनाया गया है।
Related Questions - 1
वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी?
A) जोनाथन डंकन
B) वारेन हेस्टिंग्स
C) लार्ड मैकाले
D) बंकिम चन्द्र
Related Questions - 2
सूची I को सूची II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन कीजिए-
सूची । | सूची ॥ |
A. विश्व मित्र | i. इलाहाबाद |
B. संमार्ग | ii. लखनऊ |
C. नवजीवन | iii. कानपुर |
D. भारत | iv. वाराणसी |
कूटः A B C D
A) iii iv i ii
B) iv iii i ii
C) iii iv ii i
D) i iii iv ii