Question :

सरयू नरह परियोजना से उत्तर प्रदेश का कौन सा भाग लाभान्वित होता है?


A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) मध्य भाग
D) बुंदेलखण्ड

Answer : A

Description :


सरयू नगर परियोजना का उद्देश्य पूर्वाचल के बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोण्डा संत कबीर, नगर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, गोरखपुर एवं महाराजगंज जिलों में घाघरा, सरयू एवं राप्ती नदियों के जल से सिंचाई उपलब्ध कराना है। इस परियोजना के तहत बहराइच जिले के नानपारा तहसील में कतरनिया घाट के निकट घाघरा नदी पर एक बैराज बनाया गया है।


Related Questions - 1


कौन सा घराना सरोद वादन के लिए प्रसिद्ध है?


A) इटावा
B) शाहजहाँपुर
C) भिण्डी बाजार
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में सर्वाधिक मक्का उत्पादित करने वाला जिला कौन सा है?


A) फिरोजाबाद
B) बहराइच
C) बुलंदशहर
D) श्रावस्ती

View Answer

Related Questions - 3


मुगलकालीन इमारतों को उनके स्थानों के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

मुगलकालीन इमारत स्थान
 (A) मरियम महल  (l) दिल्ली
 (B) अकबरी महल  (ll) सासाराम
 (C) हुमायूँ का  मकबरा  (lll) आगरा
 (D) शेरशाह का मकबरा   (lV) फतेहपुर सीकरी

 

कूट  :   A  B  C  D


A) I III IV II
B) II I IV III
C) IV III I II
D) III IV I II

View Answer

Related Questions - 4


यमुना एक्सप्रेस वे निम्न में से कहाँ से नहीं गुरजरती है?


A) गौतम बुद्धनगर
B) अलीगढ़
C) हाथरस
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2011 पर आधारित उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कथनों में कौन सा सही नहीं है?


A) ग्रामीण जनसंख्या राज्य की कुल जनसंख्या का 77.70 प्रतिशत है।
B) पुरुष साक्षरत दर 77.3 प्रतिशत है।
C) जनघनत्व के संबंध में भारत में इसका क्रम बारहवाँ (12वाँ) है
D) न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला महोबा है

View Answer