Question :

उत्तर प्रदेश विधान परिषद् का सदस्य कितने साल के लिए निर्वाचित होता है?


A) 05
B) 06
C) 04
D) 03

Answer : B

Description :


उच्च सदन विधान परिषद् के सदस्य 06 वर्ष के लिए चुने जाते हैं। यह सदन कभी भी विघटित नहीं होता। यह एक स्थायी सदन है जिसके 1/3 सदस्य प्रत्येक दूसरे साल सेवानिवृत्त हो जाते हैं।


Related Questions - 1


वह प्राचीन स्थल जहाँ साठ हजार मुनियों की सभा में सम्पूर्ण महाभारत का वाचन किया गया था?


A) अहिच्छत्र
B) काम्पिल्य
C) हस्तिनापुर
D) नैमिषारण्य

View Answer

Related Questions - 2


घाघरा नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) मापचा चुँगों
B) त्रिवेणी
C) मानसरोवर
D) अमरकंटक

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की स्थापना कब की गई?


A) 1973
B) 1974
C) 1975
D) 1976

View Answer

Related Questions - 4


सुकमा-डुकमा बाँध किस जनपद में अवस्थित है?


A) ललितपुर
B) झाँसी
C) महोबा
D) जालौन

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक केन्द्र) सूची-।। (प्रमुख उद्योग)
 (A) आगरा  I. चमड़े के समान
 (B) कानपुर  II. खेलकूद का सामान
 (C) मेरठ  III. धातु पा6
 (D) मुरादाबाद  IV. पर्यटन

 

कूट: A B C D


A) I, IV, II, III
B) IV, I, II, III
C) IV, III, I, II
D) III, I, IV, II

View Answer