Question :

निचली गंगा नहर का निर्माण किस स्थान पर हुआ?


A) मथुरा
B) नरोरा
C) मेरठ
D) हाथरस

Answer : B

Description :


निचली गंगा नहर 1878 ई. में बुलन्दशहर के नरोरा नामक स्थान से गंगा पर से निकाली गयी है। इससे बुलन्दशहर, अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कानपुर, फतेहपुर और इलाहाबाद जिलों की लगभग 4.5 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाती है। इस नहर की कुल लम्बाई 8,800 किमी. है।


Related Questions - 1


'क्रांतिकारी' नामक पत्र का प्रकाशन कहाँ से किया गया?


A) इलाहाबाद
B) मेरठ
C) कानपुर
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 2


गोरखनाथ मंदिर कहाँ है?


A) गोरखपुर
B) वाराणसी
C) देवरिया
D) बलिया

View Answer

Related Questions - 3


ओबरा ताप विद्युत केन्द्र किस देश के सहयोग से स्थापित हुआ था?


A) रुस
B) जापान
C) जर्मनी
D) फ्रांस

View Answer

Related Questions - 4


शारदा नहर प्रणाली से उत्तर प्रदेश के कितने जनपदों को सिचाई की सुविधा उपलब्ध होती है?


A) 07
B) 08
C) 10
D) 12

View Answer

Related Questions - 5


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) झाँसी  (I) मौलवी अहमदशाह
 (B) लखनऊ  (II) अजीमुल्लाह खाँ
 (C) कानपुर  (III) बेगम हजरत महल
 (D) फैजाबाद  (IV) रानी लक्ष्मीबाई

 

कूट  :  A  B  C  D


A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV

View Answer