उत्तर प्रदेश को कितने भौतिक भागों में विभाजित किया जा सकता है?
A) 4
B) 3
C) 2
D) 5
Answer : B
Description :
उत्तर प्रदेश को 3 भौतिक भागों में विभाजित किया गया है। (1) उत्तर का भाँवर व तराई क्षेत्र (2) मध्य का मैदानी क्षेत्र (3) दक्षिण का पहाड़ी-पठारी क्षेत्र। उत्तर का भाँवर एवं तराई क्षेत्र सहारनपुर से लेकर कुशीनगर तक विस्तृत है, मध्य का मैदानी क्षेत्र गंगा-यमुना का दोआब कहलाता है तथा दक्षिण का पहाड़ी-पठारी क्षेत्र वास्तव में प्रायद्वीपीय भारत का उत्तरी विस्तार है जिसे बुंदेलखण्ड के पठार के नाम से जाना जाता है।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश के संबंध में जनगणना 2011 पर आधारित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(A) अनुसूचित जाति की जनसंख्या 20.7 प्रतिशत है।
(B) पुरुष साक्षरता दर 77.30 प्रतिशत है।
(C) सर्वाधिक जनघनत्व वाला जिला गाजियाबाद है।
(D) नगरीय जनसंख्या 22.30 प्रतिशत है।
सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-
कूटः
A) केवल A तथा C
B) केवल B तथा C
C) केवल B तथा D
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश जेन विद्या शोध संस्थान की स्थापना कब की गयी?
A) 1990
B) 1985
C) 1982
D) 1970
Related Questions - 3
तहजीब-उल-अखलाक पत्रिका का सम्पादन किसने किया?
A) अबुल कलाम
B) मोहम्मद जिन्ना
C) लियाकत अली
D) सर सैय्यद अहमद
Related Questions - 4
भगवान बुद्ध की मृत्यु उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई थी?
A) सारनाथ
B) कुशीनगर
C) सिद्धार्थ नगर
D) गौतमबुद्ध नगर
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
A) देवा-बाराबंकी
B) आल्हा-महोबा
C) कर्मा-मथुरा
D) कजरी-मिर्जापुर