Question :

उत्तर प्रदेश को कितने भौतिक भागों में विभाजित किया जा सकता है?


A) 4
B) 3
C) 2
D) 5

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश को 3 भौतिक भागों में विभाजित किया गया है। (1) उत्तर का भाँवर व तराई क्षेत्र (2) मध्य का मैदानी क्षेत्र (3) दक्षिण का पहाड़ी-पठारी क्षेत्र। उत्तर का भाँवर एवं तराई क्षेत्र सहारनपुर से लेकर कुशीनगर तक विस्तृत है, मध्य का मैदानी क्षेत्र गंगा-यमुना का दोआब कहलाता है तथा दक्षिण का पहाड़ी-पठारी क्षेत्र वास्तव में प्रायद्वीपीय भारत का उत्तरी विस्तार है जिसे बुंदेलखण्ड के पठार के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


निम्न को सुमेलित कीजिए

 

सूची-।

(बांध)

सूची-।।

(प्रदेश)

 A. फरक्का  ।. कर्नाटक
 B. घाट प्रभा  ।।. पश्चिम बंगाल
 C. हीराकुण्ड  ।।।. ओडिशा
 D. रिहन्द  IV. उत्तर प्रदेश

 

कूटः A B C D


A) III, II, I, IV
B) II, I, III, IV
C) I, II, III, IV
D) II, I, IV, III

View Answer

Related Questions - 2


नेशनल फिशर मैन वेलफेयर फंड योजना का व्यय केन्द्र एवं राज्य सरकार के बीच किस प्रतिशत में वहन किया जाता है?


A) 25%
B) 50%
C) 75%
D) 85%

View Answer

Related Questions - 3


हर्षर्वधन का ताम्रपत्र लेख कहाँ से प्राप्त हुआ है?


A) बाँस खेड़ा
B) कन्नौज
C) प्रयाग
D) थानेश्वर

View Answer

Related Questions - 4


इलाहाबाद उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई?


A) 1864
B) 1965
C) 1866
D) 1867

View Answer

Related Questions - 5


1857 की क्रांति के दौरान किसे कानपुर का पेशवा घोषित कर दिया गया?


A) लक्ष्मीबाई
B) लियाकत अली
C) तात्याँ टोपे
D) नाना साहब

View Answer