Question :

उत्तर प्रदेश जेन विद्या शोध संस्थान की स्थापना कब की गयी?


A) 1990
B) 1985
C) 1982
D) 1970

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के अधीन उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान की स्थापना एक स्वायत्तशासी संस्था के रूप में सन् 1990 में लखनऊ में की गयी। इस संस्था का उद्देश्य भारत में विभिन्न भागों में प्रचलित जैन विद्याओं का राष्ट्रीय सन्दर्भ में अध्ययन व शोध करना है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का सबसे उत्तरी जिला कौन सा है?


A) बिजनौर
B) गाजियाबाद
C) गौतमबुद्ध नगर
D) सहारनपुर

View Answer

Related Questions - 2


अदरौना देवी का मंदिर किस जनपद में है?


A) महाराजगंज
B) बलरामपुर
C) श्रावस्ती
D) इटावा

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में दुग्ध पदार्थों का व्यवसाय किस ट्रेडमार्क के तहत किया जाता है?


A) मदर
B) अमूल
C) पराग
D) सुधा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा फसल चक्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक उपर्युक्त है?


A) धान/मक्का-गेहूँ
B) मक्का-आलू-कपास
C) मक्का-तोरिया-गेहूँ
D) कपास-गेहूँ-मूंग

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
A. रुद्र प्रयाग I. भागीरथी-अलकनंदा
B. विष्णु प्रयाग II. अलकनंदा-मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग III. अलकनंदा-पिण्डार
D. देव प्रयाग IV. धौलीगंगा-अलकनंदा

 

कूटः A B C D


A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV

View Answer