निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
A) देवा-बाराबंकी
B) आल्हा-महोबा
C) कर्मा-मथुरा
D) कजरी-मिर्जापुर
Answer : C
Description :
कर्मा सोनभद्र एवं मिर्जापुर के क्षेत्र के आदिवासियों का लोकनृत्य है। आल्हा बुंदेलखण्ड क्षेत्र की प्रसिद्ध वीर रस कथा है। इस वीर रस कथा में महोबा के वीर भाइयों आल्हा-उदल की वीरता का वर्णन किया जाता है। देवाशरीफ का सम्बंध बाराबंकी से है जहाँ प्रतिवर्ष उर्स का मेला लगता है तथा कजरी मिर्जापुर / पूर्वांचल में महिलाओं द्वारा गाया जाने वाला मधुर लोकगीत है।
Related Questions - 1
वयस्क लिंगानुपात की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?
A) 25 वाँ
B) 26 वाँ
C) 27 वाँ
D) 28 वाँ
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. सरकार व्यापक शिक्षा की लक्ष्य पूर्ति को कटिबद्ध है।
2. उसने शिक्षा मित्र योजना का नगरीय क्षेत्रों में विस्तार कर दिया है।
3. नगरीय क्षेत्रों के शिक्षा मित्र रु 2400 का मासिक मानदेय प्राप्त करेंगे।
4. वे बेरोजगारी भत्ता पाने वाले व्यक्तियों में से भर्ती किए जाएंगे।
नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
A) 1, 2, 3, और 4 सही है
B) 1, 3 और 4 सही हैं
C) 1, 2, और 4 सही हैं
D) 1, 2, और 3 सही हैं
Related Questions - 3
'महामानव' किसकी कृति है?
A) डा. सम्पूर्णानंद
B) राहुल सांस्कृत्यायन
C) डा. नगेन्द्र
D) धर्मवीर भारती
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(a) उत्तर प्रदेश का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 2,41,000 वर्ग किमी. है।
(b) सेक्स (लिंग) अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों पर स्थियों की संख्या) उत्तर प्रदेश की 2001 की जनगणना के अनुसार 933 था
(c) उत्तर प्रदेश में 17 राजस्व मंडल हैं।
(d) उत्तर प्रदेश में साक्षरता प्रतिशत 2011 जनगणना के अनुसार 65.7% था।
A) केवल a और b
B) केवल a और c
C) केवल c और d
D) केवल b और c