Question :

स्वतंत्रता के बाद संयुक्त प्रांत का प्रथम राज्यपाल कौन बना?


A) सुचेता कृपलानी
B) पट्टाभि सीता रमैया
C) सरोजनी नायडु
D) इंदिरा गांधी

Answer : C

Description :


स्वतंत्रता के पश्चात् सरोजनी नायडू को उत्तर प्रदेश का प्रथम राज्यपाल नियुक्त किया गया तथा उन्हें भारत के किसी राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल बनने का गौरव भी प्राप्त हुआ, तथा सुचेता कृपलानी को प्रथम महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ था।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश शासन का “एजेण्डा 195” किससे संबंधित है?


A) रोजगार से
B) शिक्षा से
C) स्वास्थ्य से
D) अवस्थापना विकास से

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में किसान वृद्धावस्था पेंशन योजना कब आरंभ हुई?


A) 2003
B) 2004
C) 2005
D) 2007

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-

 

कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-

 

नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


कौन सा घराना ख्याल व ध्रुवपद गायन के लिए जाना जाता है?


A) आगरा
B) किराना
C) बनारस
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में कितने संस्थानों द्वारा कथक में स्नातक की उपाधि दी जाती है?


A) 4
B) 5
C) 3
D) 6

View Answer