Question :

सामाजिक वानिकी का कौन सा वृक्ष भूमि के लिए घातक सिद्ध हुआ है?


A) सुबबूल
B) यूकेलिप्टस
C) शहतूत
D) बबूल

Answer : B

Description :


सामाजिक वानिकी का वृक्ष यूकेलिप्टस पर्यावरण के लिए घातक सिद्ध हुआ क्योंकि वह वृक्ष मृदा से जल का शोषण करके मृदा को जलहीन एवं बंजर बना देता है। इसे ‘पारिस्थितिकी का आतंकवादी’ और ‘धरती का शूल’ भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


बटलर पैलेस का नाम बटलर पैलेस किसके नाम पर रखा गया-


A) ई. गार्डनर
B) सर हारकोर्ट
C) ई. श्रीधरन
D) लार्ड विलियम

View Answer

Related Questions - 2


सूची I को सूची II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. विश्व मित्र  i. इलाहाबाद
 B. संमार्ग  ii. लखनऊ
 C. नवजीवन  iii. कानपुर
 D. भारत  iv. वाराणसी

 

कूटः A    B   C  D

 


A) iii iv i ii
B) iv iii i ii
C) iii iv ii i
D) i iii iv ii

View Answer

Related Questions - 3


रिहन्द घाटी परियोजना कि जिले में है?


A) सोनभद्र
B) ललितपुर
C) मीरजापुर
D) भदोही

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में 15वीं जनगणना के पहले चरण की प्रक्रिया निम्न तिथियों में से किसमें होनी थी।


A) 1 अप्रैल से 15 मई, 2010 तक
B) 1 मई से 15 जून, 2010 तक
C) 26 अप्रैल से 10 जून, 2010 तक
D) 16 मई से 30 जून, 2010 तक

View Answer

Related Questions - 5


राजकीय पुरातत्व संग्रहालय निम्न में से कहाँ स्थित है?


A) मेरठ
B) फर्रुखाबाद
C) वाराणसी
D) इलाहाबाद

View Answer