Question :

सामाजिक वानिकी का कौन सा वृक्ष भूमि के लिए घातक सिद्ध हुआ है?


A) सुबबूल
B) यूकेलिप्टस
C) शहतूत
D) बबूल

Answer : B

Description :


सामाजिक वानिकी का वृक्ष यूकेलिप्टस पर्यावरण के लिए घातक सिद्ध हुआ क्योंकि वह वृक्ष मृदा से जल का शोषण करके मृदा को जलहीन एवं बंजर बना देता है। इसे ‘पारिस्थितिकी का आतंकवादी’ और ‘धरती का शूल’ भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में कपास की बुआई किस माह में की जाती है?


A) मई-जून
B) जून-जुलाई
C) अप्रैल-मई
D) जुलाई-अगस्त

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में संस्कृति विभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1950
B) 1957
C) 1960
D) 1966

View Answer

Related Questions - 3


1936 ई. में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?


A) मेरठ
B) उन्नाव
C) कानपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) नोएडा
B) गाजियाबाद
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) गोविन्द साहब  (I) बहराइच
 (B) कैलाश मेला  (II) सहारनपुर
 (C) सैय्यद सालार  (III) आजमगढ़
 (D) शाकुम्भरी देवी  (IV) आगरा

 

कूट: A       B       C     D


A) II III I IV
B) III IV I II
C) III I IV II
D) I IV II III

View Answer