Question :

सामाजिक वानिकी का कौन सा वृक्ष भूमि के लिए घातक सिद्ध हुआ है?


A) सुबबूल
B) यूकेलिप्टस
C) शहतूत
D) बबूल

Answer : B

Description :


सामाजिक वानिकी का वृक्ष यूकेलिप्टस पर्यावरण के लिए घातक सिद्ध हुआ क्योंकि वह वृक्ष मृदा से जल का शोषण करके मृदा को जलहीन एवं बंजर बना देता है। इसे ‘पारिस्थितिकी का आतंकवादी’ और ‘धरती का शूल’ भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


बक्सर के युद्ध में अवध के किस नवाब ने भाग लिया था?


A) शुजाउद्दौला
B) शाहआलम
C) वाजिद अली शाह
D) सफदरजंग

View Answer

Related Questions - 2


सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला जिला कौन सा है?


A) सोनभद्र
B) मिर्जापुर
C) खीरी
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

 

 सूची-। (स्थान)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) फिरोजाबाद  I. चमड़े के सामान
 (B) कानपुर  II. काँच की चुड़ियां
 (C) नजीबाबाद  III. कागज और लुगदी
 (D) सहारनपुर  IV. प्लायबुड

 

कूट: A B C D


A) II, I, III, IV
B) I, II, IV, III
C) II, I, IV, III
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश स्वतंत्र रुप से मत्स्य विभाग की स्थापना कब की गयी-


A) 1973
B) 1966
C) 1975
D) 1976

View Answer

Related Questions - 5


गाजीपुर की स्थापना किसके द्वारा की गई-


A) फिरोजशाह
B) इल्तुतमिश
C) सैय्यद मसूद गाजी
D) ऐबक

View Answer