Question :

कबीर दास की मृत्यु कहाँ हुई थी?


A) वाराणसी
B) मगहर
C) आगरा
D) मथुरा

Answer : B

Description :


कबीरदास का जन्म 1425 ई. में वाराणसी के लहरतारा नामक स्थान पर हुआ था। इनका पालन-पोषण नि:संतान जुलाहा दम्पति नीरू-नीमा ने किया था। इनकी मृत्यु मगहर में हुई जो संत कबीर नगर जिले में है। संत कबीरदास की वाणी 'बीजक' में संग्रहित हैं, बीजक के तीन भाग हैं-साखी, सबद एवं रमैनी।


Related Questions - 1


सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 A. भितरी  I. अयोध्या
 B. लोलार्क कुण्ड  II. फतेहपुर सिकरी
 C. मणिपर्वत  III. गाजीपुर
 D. पंचमहल  IV. वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) III, II, IV, I
B) III, IV, II, I
C) IV, I, III, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में अनुसूचित जनजातियों (SC) का लिंगानुपात कितना है?


A) 904
B) 912
C) 907
D) 898

View Answer

Related Questions - 3


स्वतंत्रता के बाद संयुक्त प्रांत का प्रथम राज्यपाल कौन बना?


A) सुचेता कृपलानी
B) पट्टाभि सीता रमैया
C) सरोजनी नायडु
D) इंदिरा गांधी

View Answer

Related Questions - 4


मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के नाम से एक अल्पसंख्यक शिक्षण-संस्थान की रुथापना की जा रही है?


A) आजमगढ़ में
B) मेरठ में
C) रामपुर में
D) वाराणसी में

View Answer

Related Questions - 5


जलवायु गुणवत्ता का अनुश्रवण केन्द्र कहाँ है?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) वाराणसी

View Answer