Question :

मुहम्मद बिन तुगलक ने स्वर्गद्वारी की स्थापना कहाँ की थी?


A) असनी
B) चन्दावर
C) कड़ा
D) इटावा

Answer : C

Description :


कड़ा मुगलकाल एवं सल्तनतकाल का महत्वपूर्ण इक्ता था। सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी के समय कड़ा का सूबेदार अलाउद्दीन खिलजी था। कड़ा से ही अलाउद्दीन खिलजी ने 1296 ई. में देवगिरी अभियान सम्पन्न किया था। 1296 ई. में कड़ा में ही सुल्तान जलालुद्दीन की हत्या करवाकर अलाउद्दीन खिलजी ने स्वयं को दिल्ली का सुल्तान घोषित कर दिया था। कड़ा क्षेत्र में सुल्तान मुहम्मद-बिन-तुगलक ने स्वर्गद्वारी की स्थापना की थी।


Related Questions - 1


डॉ. राम मनोहर लोहिया नवीन राजकीय नलकूप निर्माण परियोजना किस संस्था द्वारा वित्त पोषित है?


A) विश्व बैंक
B) नाबार्ड
C) ग्रामीण बैंक
D) RBI

View Answer

Related Questions - 2


सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. इडुक्की  ।. बेतवा
 B. माताटीला  ।।. गोदावरी
 C. नागार्जुन सारगर  ।।।. कृष्णा
 D. रिहन्द  IV. पेरियान

 

कूटः A B C D


A) IV, II, III, I
B) II, I, III, IV
C) IV, I, III, II
D) I, III, IV, II

View Answer

Related Questions - 3


राजघाट बाँध व नहर परियोजना किस नदी पर अवस्थित है?


A) चम्बल
B) टोंस
C) गंगा
D) बेतवा

View Answer

Related Questions - 4


किस जनजाति के समाज की मूल इकाई गोत्र है?


A) थारु
B) सहरिया
C) बैगा
D) बुक्सा

View Answer

Related Questions - 5


गोकुल पुरस्कार योजना का सम्बंध है?


A) कृषि से
B) भेड़ पालन से
C) दुग्ध उत्पादन से
D) पशुपालन से

View Answer