मुहम्मद बिन तुगलक ने स्वर्गद्वारी की स्थापना कहाँ की थी?
A) असनी
B) चन्दावर
C) कड़ा
D) इटावा
Answer : C
Description :
कड़ा मुगलकाल एवं सल्तनतकाल का महत्वपूर्ण इक्ता था। सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी के समय कड़ा का सूबेदार अलाउद्दीन खिलजी था। कड़ा से ही अलाउद्दीन खिलजी ने 1296 ई. में देवगिरी अभियान सम्पन्न किया था। 1296 ई. में कड़ा में ही सुल्तान जलालुद्दीन की हत्या करवाकर अलाउद्दीन खिलजी ने स्वयं को दिल्ली का सुल्तान घोषित कर दिया था। कड़ा क्षेत्र में सुल्तान मुहम्मद-बिन-तुगलक ने स्वर्गद्वारी की स्थापना की थी।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान का निर्वाचन होता है?
1. पंचायत की सीमा क्षेत्र में निवास करने वाले सभी वयस्कों द्वारा
2. पंचायत की सीमा क्षेत्र की निर्वाचन सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों द्वारा
3. ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा
4. पंचायत की सीमा क्षेत्र के निर्वाचकों में से
A) केवल 1
B) केवल 2
C) केवल 2 तथा 4
D) केवल 3 तथा 4
Related Questions - 2
निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-
A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास
B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण
C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति
D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-
A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d
Related Questions - 3
इसरो ने किस संस्थान को अपना पहला नोडल सेंटर बनाया है?
A) IIT दिल्ली
B) IIT रुड़की
C) IIT कानपुर
D) IIT खड़कपुर
Related Questions - 4
बुनकर बहबूदी फण्ड योजना उत्तर प्रदेश में कब से चलायी जा रही है?
A) 1970-71
B) 1972-73
C) 1974-75
D) 1975-76
Related Questions - 5
उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित नदियों में से किनके उद्गम स्थल हिमालय मे नहीं हैं?
A) गोमती
B) रामगंगा
C) बेतवा
D) शारदा