Question :

मुहम्मद बिन तुगलक ने स्वर्गद्वारी की स्थापना कहाँ की थी?


A) असनी
B) चन्दावर
C) कड़ा
D) इटावा

Answer : C

Description :


कड़ा मुगलकाल एवं सल्तनतकाल का महत्वपूर्ण इक्ता था। सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी के समय कड़ा का सूबेदार अलाउद्दीन खिलजी था। कड़ा से ही अलाउद्दीन खिलजी ने 1296 ई. में देवगिरी अभियान सम्पन्न किया था। 1296 ई. में कड़ा में ही सुल्तान जलालुद्दीन की हत्या करवाकर अलाउद्दीन खिलजी ने स्वयं को दिल्ली का सुल्तान घोषित कर दिया था। कड़ा क्षेत्र में सुल्तान मुहम्मद-बिन-तुगलक ने स्वर्गद्वारी की स्थापना की थी।


Related Questions - 1


अनपरा ‘डी’ परियोजना का निर्माण किस देश के सहयोग से हो रहा है?


A) जापान
B) रुस
C) जर्मनी
D) अमेरीका

View Answer

Related Questions - 2


वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड (W. W. F) का प्रतीक कौन जानवर है?


A) शेर
B) जाइन्ट पाण्डा
C) हार्नबल
D) सफेद भालू

View Answer

Related Questions - 3


गोविन्द वल्लभपत सागर बाँध किस नदी पर बना है?


A) चम्बल
B) रिहन्द
C) सोन
D) रामगंगा

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व संगठन की स्थापना कब की गयी?


A) 1957
B) 1955
C) 1951
D) 1950

View Answer

Related Questions - 5


प्रयाग प्रशस्ति किसके सैन्य अभियानों के बारे में जानकारी देता है?


A) चंद्रगुप्त प्रथम
B) समुद्रगुप्त
C) चंद्रगुप्त द्वितीय
D) कुमारगुप्त

View Answer