Question :

मुहम्मद बिन तुगलक ने स्वर्गद्वारी की स्थापना कहाँ की थी?


A) असनी
B) चन्दावर
C) कड़ा
D) इटावा

Answer : C

Description :


कड़ा मुगलकाल एवं सल्तनतकाल का महत्वपूर्ण इक्ता था। सुल्तान जलालुद्दीन खिलजी के समय कड़ा का सूबेदार अलाउद्दीन खिलजी था। कड़ा से ही अलाउद्दीन खिलजी ने 1296 ई. में देवगिरी अभियान सम्पन्न किया था। 1296 ई. में कड़ा में ही सुल्तान जलालुद्दीन की हत्या करवाकर अलाउद्दीन खिलजी ने स्वयं को दिल्ली का सुल्तान घोषित कर दिया था। कड़ा क्षेत्र में सुल्तान मुहम्मद-बिन-तुगलक ने स्वर्गद्वारी की स्थापना की थी।


Related Questions - 1


देश की तीसरी रेल कोच फैक्ट्री स्थापित की गई है?


A) अमेठी
B) रायबरेली
C) चम्पारन
D) कपूरथला

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन चंबल घाटी योजना से संबंधित नहीं है?

 

1. गाँधी सागर

2. जवाहर सागर

3. गोविन्द सागर

4. गोविन्द वल्लभ पंत सागर


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 3 और 4
D) 1 और 4

View Answer

Related Questions - 3


कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए

 

 
 (A) 1888  (I) मेरठ
 (B) 1899  (II) वाराणसी
 (C) 1905  (III) इलाहाबाद
 (D) 1946  (IV) लखनऊ

कूट  :  A  B  C  D


A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I

View Answer

Related Questions - 4


गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना प्रदेश के किस जिले से प्रारंभ होगी?


A) बलिया
B) वाराणसी
C) गाजीपुर
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 5


राज्य का प्रथम एड्स चिकित्सालय किस शहर में स्थापित किया गया?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) आगरा
D) गाजियाबाद

View Answer