Question :

उत्तर प्रदेश का कौन सा जनपद काँच के वस्तुओं का निर्माण करता है?


A) अलीगढ़
B) मुरादाबाद
C) फिरोजाबाद
D) खुर्जा

Answer : C

Description :


फिरोजाबाद शहर मनिघरों का शहर था तथा यह शहर चूड़ियों के निर्माण के लिए मशहूर है, इसके साथ ही यहाँ पर कांच के अन्य सामान भी बनाये जाते हैं।


Related Questions - 1


नेशनल क्रॉप इंश्योरेंस प्रोग्राम का संचालन कब किया गया।


A) 2010-11
B) 2008-09
C) 2014-15
D) 2011-12

View Answer

Related Questions - 2


पृथ्वीराज चौहान ने किसे पराजित कर गढ़कुण्डार पर कब्जा किया?


A) खिलजी
B) पुष्यभूति
C) चंदेलों को
D) प्रतिहार

View Answer

Related Questions - 3


ताज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?


A) कुशीनगर
B) मेरठ
C) आगरा
D) गौतम बुद्धनगर

View Answer

Related Questions - 4


यूपीडेस्को की स्थापना कब की गई?


A) 1974
B) 1975
C) 1976
D) 1977

View Answer

Related Questions - 5


कथन

 

A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।

B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।

D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।

 

कूटः


A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है

View Answer