Question :

उत्तर प्रदेश का कौन सा जनपद काँच के वस्तुओं का निर्माण करता है?


A) अलीगढ़
B) मुरादाबाद
C) फिरोजाबाद
D) खुर्जा

Answer : C

Description :


फिरोजाबाद शहर मनिघरों का शहर था तथा यह शहर चूड़ियों के निर्माण के लिए मशहूर है, इसके साथ ही यहाँ पर कांच के अन्य सामान भी बनाये जाते हैं।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश में महिलाः पुरुष संख्या का अनुपात था?


A) 878 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
B) 912 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
C) 918 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
D) 928 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष

View Answer

Related Questions - 2


भीमगाँव किस जनपद में अवस्थित है?


A) बिजनौर
B) बुलंदशहर
C) वाराणसी
D) मैनपुरी

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में चेकडैम निर्माण परियोजना कब से चलाई जा रही है?


A) 2007-08
B) 2007-09
C) 2009-10
D) 2010-11

View Answer

Related Questions - 4


प्रेमचन्द पुरस्कार किस संस्था द्वारा दिया जाता है?


A) उर्दू अकादमी
B) हिन्दी संस्थान
C) संस्कृत संस्थान
D) भाषा प्रशिक्षण केन्द्र

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-

 

कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-

 

नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer