Question :

विंध्यवासिनी देवी का प्रसिद्ध मंदिर किस जनपद में है?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) मिर्जापुर
D) फतेहपुर

Answer : C

Description :


मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल नामक स्थान पर विंध्यवासिनी देवी का मंदिर है। यहाँ पर दोनों नवरात्रों में प्रतिवर्ष मेला लगता है।


Related Questions - 1


वित्तीय वर्ष 2014-15 में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत कितनी इकाईयों को वित्त पोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?


A) 4400
B) 4500
C) 4600
D) 4700

View Answer

Related Questions - 2


शारदा जल विद्युत परियोजना किस जनपद में है?


A) वाराणसी
B) पीलीभीत
C) मेरठ
D) सहारनपुर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किसने लखनऊ के सांस्कृतिक क्रियाकलापों में योगदान नहीं दिया था?


A) बिन्दादीन
B) उस्ताद दूल्हे खाँ
C) मेंहदी
D) इलियास खाँ

View Answer

Related Questions - 4


कला की दृष्टि से किसका शासनकाल 'अवध का स्वर्ण युग' था?


A) वाजिद अली शाह
B) आसफउद्दौला
C) शुजाउद्दौला
D) सफदरजंग

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
A. रुद्र प्रयाग I. भागीरथी-अलकनंदा
B. विष्णु प्रयाग II. अलकनंदा-मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग III. अलकनंदा-पिण्डार
D. देव प्रयाग IV. धौलीगंगा-अलकनंदा

 

कूटः A B C D


A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV

View Answer