Question :

विंध्यवासिनी देवी का प्रसिद्ध मंदिर किस जनपद में है?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) मिर्जापुर
D) फतेहपुर

Answer : C

Description :


मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल नामक स्थान पर विंध्यवासिनी देवी का मंदिर है। यहाँ पर दोनों नवरात्रों में प्रतिवर्ष मेला लगता है।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A) चौ. चरण सिंह  अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  I. सहारनपुर
 (B) भीमराव अम्बेडकर हवाई  अड्डा  II. वाराणसी
 (C) लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  III. लखनऊ
 (D) सरसवा हवाई अड्डा  IV. मेरठ

 

कूट: A B C D


A) IV, III, I, II
B) III, IV, II, I
C) I, II, IV, III
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में 1000 बालकों पर बालिका शिशुओं की संख्या है?


A) 912
B) 902
C) 916
D) 899

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित करे-

 

(A) उस्ताद विलायत खाँ (I) सरोद
(B) फिदाहुसैन, नार्सी (II) कत्थक
(C) सितारा देवी (III) हिन्दी रंगमंच
(D) जतिन भट्टाचार्य (IV) सितार

 

कूट: A       B       C     D


A) II I III IV
B) IV I III II
C) III II IV I
D) IV III II I

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम के कितने केन्द्र हैं?


A) 5
B) 7
C) 9
D) 10

View Answer

Related Questions - 5


रामप्रसाद बिस्मिल का जन्म कहाँ हुआ था?


A) शाहजहाँपुर
B) रामपुर
C) बरेली
D) मुरादाबाद

View Answer