Question :

अदरौना देवी का मंदिर किस जनपद में है?


A) महाराजगंज
B) बलरामपुर
C) श्रावस्ती
D) इटावा

Answer : A

Description :


अदरौना में स्थित लेहड़ा देवी का मंदिर महाराजगंज के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। प्राचीन काल में यह स्थान आर्द्रवन नामक सघन जंगल से घिरा हुआ है। माना जाता है कि इस मंदिर की स्थापना स्वयं अर्जुन ने अपने अज्ञातवास के दौरान की भी।


Related Questions - 1


चौधरी चरण सिंह लहचूरा बाँध किस जनपद में है?  


A) कानपुर
B) जालौन
C) महोबा
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य ब्रज क्षेत्र का लोकनृत्य है-

 

(a) रासनृत्य

(b) मयूर नृत्य

(c) चरकुला

(d) झूलानृत्य

 

कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

कूट-


A) a, b, c
B) b, c
C) a, c, d
D) सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में चकबंदी योजना कब प्रारम्भ की गई?


A) 1953
B) 1954
C) 1955
D) 1956

View Answer

Related Questions - 5


किस जनजाति के पुरुष बड़ी चोटी रखते हैं?


A) गोंड
B) बैगा
C) थारु
D) अगरिया

View Answer