Question :

बिहार राष्ट्रीय महाविद्यालय के प्राचार्य के पद पर कौन नियुक्त हुए थे?


A) मजहरुल हक
B) ब्रजकिशोर प्रसाद
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) रामवृक्ष बेनपुरी

Answer : C

Description :


बिहार राष्ट्रीय महाविद्यालय की स्थापना 5 जनवरी, 1921 ई. को हुई, जबकि इसका उद्घाटन महात्मा गांधी ने 6 फरवरी, 1921 ई. को किया। इसी दिन ही बिहार विद्यापीठ का भी उद्घाटन हुआ। राष्ट्रीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बने, जबकि विद्यापीठ के कुलाधिपति मजहरुल हक और कुलपति ब्रजकिशोर प्रसाद बने।


Related Questions - 1


भोजपुर में उज्जैनिया वंश का संस्थापक कौन था?


A) भोजराज
B) संग्राम देव
C) संतन सिंह
D) सोमराज

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2009 के आधार पर बिहार में सकल राज्य घेरलू उत्पाद को प्रक्षेत्रवार संरचना या इसमें विभिन्न प्रक्षेत्रों की हिस्सों से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) राज्य की सकल राज्य घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक योगदान तृतीयक क्षेत्र (61.65%) का है।
B) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में प्राथमिक क्षेत्र का हिस्सा 21.74% है।
C) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में द्वितीयक क्षेत्र का हिस्सा 16.61% है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में कहाँ सोपस्टोन का उत्पादन होता है?


A) आमझौर (रोहतास)
B) मिगारे (पूर्णिया)
C) मंजोस (जमुई)
D) शंकरपुर (मुंगेर)

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस विधानसभा के लिए अक्टूबर-नवम्बर 2010 में चुनाव हुए थे?


A) 17वीं
B) 15वीं
C) 14वीं
D) 16वीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में शिशु मृत्यु दर वर्ष 2011 में थी-


A) 61
B) 63
C) 64
D) 65

View Answer