Question :

बिहार राष्ट्रीय महाविद्यालय के प्राचार्य के पद पर कौन नियुक्त हुए थे?


A) मजहरुल हक
B) ब्रजकिशोर प्रसाद
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) रामवृक्ष बेनपुरी

Answer : C

Description :


बिहार राष्ट्रीय महाविद्यालय की स्थापना 5 जनवरी, 1921 ई. को हुई, जबकि इसका उद्घाटन महात्मा गांधी ने 6 फरवरी, 1921 ई. को किया। इसी दिन ही बिहार विद्यापीठ का भी उद्घाटन हुआ। राष्ट्रीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बने, जबकि विद्यापीठ के कुलाधिपति मजहरुल हक और कुलपति ब्रजकिशोर प्रसाद बने।


Related Questions - 1


बिहार में किऊन नदी जो खमरडीहा (हजारीबाग) के निकट से निकलती है, इसमें धाराएँ सम्माहित होती है-


A) फल्गु की
B) पंचाने की
C) सकरी की
D) इनमें सभी की

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में किस प्रतिवेदन की सिफारिश पर म्युनिसिपल प्रशासन को जिला प्रशासन से पृथक किया गया?


A) मान्टेंग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट
B) साइमन कमीशन रिपोर्ट
C) नेहरु रिपोर्ट
D) जिन्ना रिपोर्ट

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के भौगोलिक जनवायु को किस नाम से नहीं जाना जाता है?


A) मानसूनी जलवायु
B) उष्ण-आर्द्र जलवायु
C) भूमध्य रेखीय जलवायु
D) उपोष्ण जलवायु

View Answer

Related Questions - 4


जिला नियोजन एवं विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है?


A) राज्य का वित्त मंत्री
B) जिला विकास पदाधिकारी
C) जिला नियोजन पदाधिकारी
D) मुख्यमंत्री

View Answer

Related Questions - 5


बागमती नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) मुंगेर के दक्षिण
B) मुंगेर के उत्तर
C) भागलपुर के पास
D) खगड़िया के पास

View Answer