Question :
A) मजहरुल हक
B) ब्रजकिशोर प्रसाद
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) रामवृक्ष बेनपुरी
Answer : C
बिहार राष्ट्रीय महाविद्यालय के प्राचार्य के पद पर कौन नियुक्त हुए थे?
A) मजहरुल हक
B) ब्रजकिशोर प्रसाद
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) रामवृक्ष बेनपुरी
Answer : C
Description :
बिहार राष्ट्रीय महाविद्यालय की स्थापना 5 जनवरी, 1921 ई. को हुई, जबकि इसका उद्घाटन महात्मा गांधी ने 6 फरवरी, 1921 ई. को किया। इसी दिन ही बिहार विद्यापीठ का भी उद्घाटन हुआ। राष्ट्रीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बने, जबकि विद्यापीठ के कुलाधिपति मजहरुल हक और कुलपति ब्रजकिशोर प्रसाद बने।
Related Questions - 1
बिहार में पर्यटन के विकास के लिए कौन-सी कार्य किए जाने की आवश्यकता है?
A) बिहार की अच्छी छवि का निर्माण एवं प्रचार प्रसार
B) भौतिक अधिसंरचना में सुधार
C) बेहतर नागरिक सुविधाएं का विकास
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
साइमन कमीशन पटना कब आया था?
A) 12 नवम्बर, 1928
B) 12 जनवरी, 1929
C) 12 दिसम्बर, 1928
D) 28 दिसम्बर, 1928
Related Questions - 3
1857 के विद्रोह के पहले कुँवर सिंह को किस वर्ष षड्यंत्र में शामिल होने का संदेह व्यक्त किया गया था?
A) 1845-46
B) 1840-48
C) 1849-50
D) 1850-55
Related Questions - 4
मिथिला या तिरहुत के कर्नाट राज्य का उदय 1097-98 ई. में किसके शासन काल में हुआ था ?
A) रामपाल
B) महिपाल
C) धर्मपाल
D) देवपाल
Related Questions - 5
मुजफ्फरपुर बमकांड के एक अन्य दोषी प्रफुल्ल चाकी से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) उन्हें फांसी दी गई
B) उसे आजीवन कारावास की सजा दी गई
C) उसने गिरफ्तार होने की अपेक्षा मृत्यु को अपनाना श्रेयस्कर समझा और गोली मारकर आत्महत्या कर ली
D) उसने जहर खा ली