Question :

पूँजी संरचना में परिवर्तन का क्या ढंग है?


A) पुनः निर्माण
B) पुनः पूँजीकरण
C) पुनर्वितीकरण
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


पूंजी संरचना एक कंपनी द्वारा अपने समग्र संचालन और विकास को वित्तपोषित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले ऋण और इक्विटी का विशेष संयोजन है। इक्विटी पूँजी एक कंपनी में स्वामित्व शेयरों से उत्पन्न होती है और इसके भविष्य के नकदी प्रवाह और मुनाफे का दावा करती है। ऋण बांड के मुद्दों या ऋण के रुप में आता है, जबकि इक्विटी सामान्य स्टॉक के रुप में आ सकती है। किसी कंपनी के पूंजी संरचना में परिवर्तन के लिए निम्न विधियों का उपयोग किया जाता है-

 

(i) पुनः निर्माण

(ii) पुनः पूंजीकरण

(iii) पुनर्वितीकरण


Related Questions - 1


परिचालन प्रबंधन एक माध्यम होता है जिसके द्वारा प्रबंधन अपने परिचालनों का निर्माण और उनमें सुधार ला सकता है। परिचालन प्रबंधन के बारे में निम्न में से कौन सा कथन सही है?


A) परिचालन प्रबंधक सेवा सेक्टर में नही पाए जाते हैं
B) परिचालन प्रबंधक केवल उत्पाद विकास के इनपुट चरण से जुड़ा होता है
C) परिचालन सिस्टम के आउटपुट में वस्तुएँ तथा सेवाएं दोनों शामिल होती हैं
D) श्रम रुपांतरण अवस्था का एक हिस्सा होता है और इसे एक इनपुट के रुप में नहीं देखा जाता है

View Answer

Related Questions - 2


विभिन्न कार्यात्मक विभागों से विशेषज्ञों को एक संगठन द्वारा तैयार किया जाता है और उन्हें परियोजना प्रबंधकों के नेतृत्व में एक या एक से अधिक परियोजनाओं को सौंप दिया जाता है। इस प्रकार के संगठन ___________ कहलाते हैं।


A) टीम संगठन
B) शिक्षण संगठन
C) मैट्रिक्स संगठन
D) आभासी संगठन

View Answer

Related Questions - 3


निरंतर सुधार के साथ कंपनी की हर गतिविधि में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एक संगठन का व्यापक प्रयास निम्न कहलाता हैः


A) सिक्स सिग्मा
B) गुणवत्ता सर्कल
C) गुणवत्ता नियंत्रण
D) संपूर्ण गुणवत्ता प्रबंधन

View Answer

Related Questions - 4


शुन्य समता पर व्यापार कब होता है?


A) जब ऋण पूँजी अंश पूँजी से कम हो
B) जब अंश पूँजी ऋण पूँजी से कम हो
C) जब ऋण पूँजी अंश पूँजी के बराबर हो
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


संगठन में पेरोल, क्षतिपूर्ति और प्रदर्शन प्रबंधन गतिविधियों के लिए निम्न में से कौन सा विभाग उत्तरदायी है?


A) मानव संसाधन
B) विपणन
C) उत्पादन/निर्माण
D) वित्त

View Answer