पूँजी संरचना में परिवर्तन का क्या ढंग है?
A) पुनः निर्माण
B) पुनः पूँजीकरण
C) पुनर्वितीकरण
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
पूंजी संरचना एक कंपनी द्वारा अपने समग्र संचालन और विकास को वित्तपोषित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले ऋण और इक्विटी का विशेष संयोजन है। इक्विटी पूँजी एक कंपनी में स्वामित्व शेयरों से उत्पन्न होती है और इसके भविष्य के नकदी प्रवाह और मुनाफे का दावा करती है। ऋण बांड के मुद्दों या ऋण के रुप में आता है, जबकि इक्विटी सामान्य स्टॉक के रुप में आ सकती है। किसी कंपनी के पूंजी संरचना में परिवर्तन के लिए निम्न विधियों का उपयोग किया जाता है-
(i) पुनः निर्माण
(ii) पुनः पूंजीकरण
(iii) पुनर्वितीकरण
Related Questions - 1
यह निर्धारित करना कि कार्यों को कैसे समूहबद्ध करना है, प्रबन्धन के किस कार्य का एक भाग है?
A) नियंत्रण
B) संगठन
C) नेतृत्व
D) योजना
Related Questions - 2
वो प्रबंधक, जो लोगों को उच्च निष्पादन के स्तर को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है, किस चीज में अच्छा कहलाता है।
A) नेतृत्व करने में
B) संगठित करने में
C) नियंत्रण रखने में
D) योजना बनाने में
Related Questions - 3
मैस्लो (Maslow) के अनुसार, जो व्यक्ति प्रेम संबद्धता, स्वीकार्यता तथा मित्रता की तलाश करता है, वह किस आवश्यकता स्तर पर स्थित होता है?
A) शरीरक्रिया
B) सुरक्षा
C) सामाजिक
D) आदर
Related Questions - 4
कोई कम्पनी समता पर व्यापार कर सकती है, जबकि-
A) कम्पनी के अर्जन की दर उसकी स्थायी आय वाली प्रतिभूतियों पर ब्याज की दर से कम
B) कम्पनी के अर्जन की दर उसकी स्थायी आय वाली प्रतिभूतियों पर ब्याज की दर से अधिक है
C) सम्पूर्ण पूँजी समता अंशों के द्वारा एकत्रित की जाए।
D) कम्पनी की स्थापना को कुछ वर्ष व्यतीत हो चुके हो
Related Questions - 5
हर एक अधीनस्थ का एक परिष्ठ व्यक्ति होना चाहिए जिसके आदेश का उसे पालन करना होता है। इसे निम्नांकित रुप में जाना जाता हैः
A) कार्य का विभाजन
B) अपवाद सिद्धांत
C) आदेश की एकता का सिद्धांत
D) प्राधिकार-जिम्मेदारी सिद्धांत