Question :

पूँजी संरचना में परिवर्तन का क्या ढंग है?


A) पुनः निर्माण
B) पुनः पूँजीकरण
C) पुनर्वितीकरण
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


पूंजी संरचना एक कंपनी द्वारा अपने समग्र संचालन और विकास को वित्तपोषित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले ऋण और इक्विटी का विशेष संयोजन है। इक्विटी पूँजी एक कंपनी में स्वामित्व शेयरों से उत्पन्न होती है और इसके भविष्य के नकदी प्रवाह और मुनाफे का दावा करती है। ऋण बांड के मुद्दों या ऋण के रुप में आता है, जबकि इक्विटी सामान्य स्टॉक के रुप में आ सकती है। किसी कंपनी के पूंजी संरचना में परिवर्तन के लिए निम्न विधियों का उपयोग किया जाता है-

 

(i) पुनः निर्माण

(ii) पुनः पूंजीकरण

(iii) पुनर्वितीकरण


Related Questions - 1


पूँजी संरचना से क्या अभिप्राय है?


A) विभिन्न पूँजी स्रोतों का कलेवर
B) पूँजी का निर्माण
C) अंश पूँजी का निर्गमन
D) विभिन्न पूँजी स्रोतों में सन्तुलन

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन सा विकल्प, श्रम-विभाजन से संबंधित है और कर्मचारियों के कौशल और कार्यकुशलता को बढ़ाता है।


A) आदेश की श्रृंखला
B) नियंत्रण विस्तार
C) कार्य विशेषज्ञता
D) विभागीयता

View Answer

Related Questions - 3


अनुपात विश्लेषण द्वारा सम्भव है:


A) लाभदायकता का मापन
B) शोधन क्षमता का मापन
C) अन्तः फर्म तुलना
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 4


वित्तीय विवरणों का उद्देश्य है:


A) लाभ-हानि खाता बताना
B) लेखे रखना
C) हित रखने वाले पक्षकारों को सूचनाएं देना
D) प्रतिवेदन तैयार करना

View Answer

Related Questions - 5


बाहरी वातावरण कारक जो बताते हैं कि, वे मूल्य और संस्कृति जो लोगों को उस संगठन के बार में महसूस करने के तरीके को प्रभावित करते हैं, जिसमें वे स्वयं हैं और स्वयं कार्य करते हैं, निम्न हैं-


A) मनोवैज्ञानिक कारक
B) समाजपरक कारक या समाजशास्त्रीय कारक
C) राजनीतिक कारक
D) आर्थिक कारक

View Answer