Question :
A) प्रबंधन के सिद्धातों और तकनीकों के सार्वभौमिक अनुप्रयोग होते हैं
B) उन्हें केवल सामाजिक संगठन पर लागू किया जाता सकता है
C) उन्हें दी गई स्थिति के अनुरुप संशोधित नहीं किया जा सकता है
D) वे कठोर कानून होते हैं
Answer : A
निम्नलिखित में से कौन यह परिभाषित करता है कि प्रबंधक सार्वत्रिक है?
A) प्रबंधन के सिद्धातों और तकनीकों के सार्वभौमिक अनुप्रयोग होते हैं
B) उन्हें केवल सामाजिक संगठन पर लागू किया जाता सकता है
C) उन्हें दी गई स्थिति के अनुरुप संशोधित नहीं किया जा सकता है
D) वे कठोर कानून होते हैं
Answer : A
Description :
प्रबंधन के सिद्धांतों और तकनीकों के सार्वभौमिक अनुप्रयोग होते हैं।
Related Questions - 1
एक ऐसा उद्यम जो कम से कम दो देशों में उत्पादन संस्थानों का प्रबंधन करता है अथवा सेवाएं प्रदान करता है, निम्न कहलाता है:
A) बहुराष्ट्रीय निगम
B) अन्तर्राष्ट्रीय निगम
C) व्यापार (ट्रेडिंग) और क्रय-विक्रय (मर्चन्डाइजिंग) कंपनी
D) निर्यात गृह
Related Questions - 2
निम्न में से किन चयन परीक्षाओं को उचित परीक्षण देने के बाद, दिए गए कार्य को करने की क्षमता के मापन के लिए संगठन द्वारा आयोजित किया जाता है?
A) स्थिति परीक्षण
B) उपलब्धि परीक्षण
C) (अभिक्षमता) परीक्षण
D) बुद्धि परीक्षण
Related Questions - 3
समता पर व्यापार है-
A) केवल दीर्घकालीन ऋणों का प्रयोग करना
B) स्थिर लागत पर ऋण कोषों का प्रयोग करना
C) केवल समता अंशों का निर्गमन करना
D) समता अंशों के बदले में पूर्वाधिकार अंशों का निर्गमन करना
Related Questions - 4
श्रम नियोजन कार्य के अन्तर्गत-
A) श्रमिक आवश्यकताओं का पूर्वानुमान किया है।
B) कार्य दर का निर्धारण व स्थापन किया जाता है।
C) चयन व नियुक्ति की विधियों का निर्धारण किया जाता है।
D) अधिकारियों व पर्यवेक्षकों के लिए विकास कार्यक्रमों का निर्माण किया जाता है।
Related Questions - 5
चयन प्रक्रिया का अन्तिम चरण क्या है?
A) प्रत्यादेश
B) साक्षात्कार
C) नियुक्ति
D) सन्दर्भ मँगवाना