Question :

स्वामित्व पूँजी के अतिरिक्त ऋण लेकर व्यवसाय संचालन करना क्या कहलाता है?


A) समता पर व्यापार
B) ऋण पर व्यापार
C) अंशों पर व्यापार
D) उपर्युक्त सभी

Answer : A

Description :


समता पर व्यापार एक वित्तीय प्रक्रिया है जिसमें ऋण, कंपनी के अंशधारकों के लिए लाभदायक होता है। इसमें स्वामित्व पूंजी के अतिरिक्त ऋण पूँजी लेकर व्यवसाय का संचालन किया जाता है। इसके अन्तर्गत कोई कंपनी अपने समता अंश, बॉन्ड, ऋण या पूर्वाधिकार अंशों का उपयोग करके नया ऋण प्राप्त करती है और इस ऋण का उपयोग संपत्ति खरीदने के लिए करती है जो ऋण के ब्याज से ज्यादा रिटर्न प्राप्त होती है।


Related Questions - 1


डेटाबेस प्रबंधन सिस्टम में निम्नलिखित विशेषता होनी चाहिए।


A) अभिकृत ऐक्सेस
B) संग्रहीत सूचना की सुरक्षा/भरोसा
C) सिस्टम की विफलता से सुरक्षित डेटा
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


अल्पकालीन शोधन क्षमता का माप है:


A) प्रति अंश अर्जन अनुपात
B) ऋण क्षमता अनुपात
C) त्वरित अनुपात
D) विनियोजित पूंजी पर प्रत्याय

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?


A) बॉन्ड, नियत आय सुरक्षा है।
B) ये, धारक को एक निश्चित राशि का वादा करता है।
C) इसकी एक परिपक्वात अवधि होती है।
D) जब कंपनी हानिग्रस्त होती है, तो बांड धारकों को बांड पर ब्याज का भुगतान करना अनिवार्य नहीं होता है।

View Answer

Related Questions - 4


नौकरी के वर्गीकरण, जैसे सीईओ, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, कार्यकारी निदेशक के रुप में निम्न में से किसके साथ जुड़ते हैं?


A) शीर्ष प्रबंधक
B) मध्य स्तर के प्रबंधक
C) निम्न स्तर के प्रबंधक
D) पर्यवेक्षकों

View Answer

Related Questions - 5


जिस टहनी के संबंध में निर्णय लिया जाता है उसी का विकास होता है शेष का विकास रुक जाता है, या तथ्य है-


A) निर्णय प्रक्रिया का
B) निर्णय-वृक्ष (Decision Tree) का
C) निर्णय मॉडल का
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer