Question :

अनुकूलतम पूँजी संरचना का क्या गुण है?


A) न्यूनतम जोखिम उठाना
B) अधिकतम लाभदायकता
C) न्यूनतन निर्गमन लागत
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


अनुकूलतम पूँजी संरचना, संतुलन का एक बिंदु है जहाँ ऋण और इक्विटी, कंपनी के धन को अधिकतम करने और पूंजी की लागत को कम करने के लिए आनुपातिक संबंध बनाते हैं। नतीजतन, कंपनियाँ इसे वित्त को विनियमित करने और अपने कर्ज के बोझ को दूर करने के लिए बनाती है। एक अनुकूलतम पूंजी संरचना के लाभ निम्नलिखित है-

 

(i) न्यूनतम जोखिम उठाना

(ii) अधिकतम लाभदायकता

(iii) न्यूनतम निर्गमन लागत

(iv) हितधारकों को उच्च रिटर्न के रुप में मुनाफा बढ़ाने में मदद करना।


Related Questions - 1


“एक कर्मचारी का केवल एक ही मालिक होना चाहिए” इस सिद्धान्त को कहा जाता है-


A) विभागीकरण
B) आदेश की एकता
C) अदिष्ट संबंध
D) विकेन्द्रीकरण

View Answer

Related Questions - 2


एक व्यापार के संचालन की लाभप्रदता के माप में से एक है-


A) गतिशील अनुपात
B) वर्तमान अनुपात
C) आंतरिक प्रतिफल दल
D) ऋण-सेवा कवरेज अनुपात

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन से कौशल प्रथम स्तर के प्रबंधकों के लिए अहम होते हैं तथा उनमें विधियों, प्रक्रियाओं तथा क्रियाविधियों से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी और उनकी दक्षता शामिल होती हैं?


A) तकनीकी
B) डिजाइन
C) प्रशासनिक
D) मानव

View Answer

Related Questions - 4


जब कोई कंपनी, उसकी आय से नियत राशि का प्रतिशत प्रदान करती है, तब यह ________ कहलाती है।


A) लाभांश कर नीति
B) लाभांश सही अनुपात नीति
C) लाभांश भुगतान अनुपात नीति
D) लाभांश क्रम अनुपात नीति

View Answer

Related Questions - 5


व्यक्तिगत खातों और नकदी खातों का अनुरक्षण ________ कहलाता है।


A) औपचारिक और अनौपचारिक
B) अग्रसक्रिय और प्रतिक्रियाशील
C) दीर्घकालिक और अल्पकालिक
D) युक्तिपूर्ण और परिचालनात्मक

View Answer