Question :

अनुकूलतम पूँजी संरचना का क्या गुण है?


A) न्यूनतम जोखिम उठाना
B) अधिकतम लाभदायकता
C) न्यूनतन निर्गमन लागत
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


अनुकूलतम पूँजी संरचना, संतुलन का एक बिंदु है जहाँ ऋण और इक्विटी, कंपनी के धन को अधिकतम करने और पूंजी की लागत को कम करने के लिए आनुपातिक संबंध बनाते हैं। नतीजतन, कंपनियाँ इसे वित्त को विनियमित करने और अपने कर्ज के बोझ को दूर करने के लिए बनाती है। एक अनुकूलतम पूंजी संरचना के लाभ निम्नलिखित है-

 

(i) न्यूनतम जोखिम उठाना

(ii) अधिकतम लाभदायकता

(iii) न्यूनतम निर्गमन लागत

(iv) हितधारकों को उच्च रिटर्न के रुप में मुनाफा बढ़ाने में मदद करना।


Related Questions - 1


योजना बनाना (प्लानिंग), प्रायः प्रबन्धन का प्राथमिक कार्य कहलाता है, क्योंकि यह-


A) भविष्य के निर्णय लेने के लिए कुछ आधार प्रदान करता है।
B) संगठनात्मक संस्कृति के लिए टोन को सेट करता है।
C) संगठनात्मक सदस्यों के लिए विजन तैयार करता है।
D) अन्य सभी कार्यों का आधार स्थापित करता है।

View Answer

Related Questions - 2


अर्द्धकुशल अथवा ऐसे कर्मचारियों के लिए जिन्हें एक ही प्रकार का कार्य बार-बार करना पड़ता है, परीक्षण किया जाता है-


A) मानसिक कुशाग्रता परीक्षण
B) मनोवैज्ञानिक परीक्षण
C) यान्त्रिक योग्यता परीक्षण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


‘स्किल्स ऑफ एन एफेक्टिव एडमिनिस्ट्रेटर’ नामक पुस्तक के लेखक हैं-


A) आर.एल.कैट्स
B) हेराल्ड कूण्ट्ज
C) एस.बी.बुद्धिराजा
D) डी.सी.मिलर

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन प्रबंधन का एक मान्यता प्राप्त अहम कौशल नहीं है?


A) अवधारणात्मक कौशल
B) मानवीय कौशल
C) तकनीकी कौशल
D) लेखन कौशल

View Answer

Related Questions - 5


डेटाबेस प्रबंधन सिस्टम में निम्नलिखित विशेषता होनी चाहिए।


A) अभिकृत ऐक्सेस
B) संग्रहीत सूचना की सुरक्षा/भरोसा
C) सिस्टम की विफलता से सुरक्षित डेटा
D) उपरोक्त सभी

View Answer