बैंक के निम्न उत्पाद में से कौन सा बच्चों को भारत या विदेशी देश में उच्च शिक्षा के लिए मदद करता है?
A) कॉर्पोरेट ऋण
B) आवासीय ऋण
C) व्यक्तिगत ऋण
D) शिक्षा ऋण
Answer : D
Description :
शिक्षा ऋण से आशय ऐसे ऋण से है जो किसी विद्यार्थी को भारत में या विदेशी में उच्च शिक्षा सम्बन्धित सभी खर्चों को पूरा करने के लिए उधार ली गई राशि हो। शिक्षा ऋण का उद्देश्य कॉलेज फीस, पुस्तकों और आपूर्ति की लागत के साथ रहने वाले खर्चों को कवर करना है। ये ऋण अक्सर कम ब्याज दरों पर पेशकश किये जाते हैं।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन से कार्यक्षेत्र में इसके घटकों के रुप में प्रोत्साहन, भत्ते, लाभ आदि हैं?
A) क्षतिपूर्ति
B) प्रदर्शन का मूल्यांकन
C) मानव संसाधन विश्लेषिकी
D) भर्ती
Related Questions - 2
कॉर्पोरेट अभिशासन के उद्देश्य हैं
A) वृद्धि
B) अंशधारकों का मूल्य अधिकतम करना
C) स्थिरता
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 3
इनमें से कौन सी नेताओं की विशेषता है जो सत्यशील और गैर-धोखेबाज बनकर उनमें और उनके अनुयायियों के बीच संबंधों में विश्वास का निर्माण करती है।
A) संचालन
B) ईमानदारी और सत्यनिष्ठा
C) आत्मविश्वास
D) नेतृत्व करने की इच्छा
Related Questions - 4
किसी कर्मचारी की तब छंटनी कर दी जाती है, जब:
A) उसमें कौशल का अभाव होता है
B) वह कोई गलती करता है
C) नियोक्ता उस कर्मचारी को नियुक्त नहीं कर सकता है
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 5
सामाजिक-सांस्कृतिक वातावरण, फर्म _______ का गठन करता है।
A) सूक्ष्म पर्यावरण
B) बृहत् पर्यावरण
C) आंतरिक पर्यावरण
D) उपर्युक्त सभी