Question :

निम्नलिखित में से किसे ‘धन का उपयोग’ के रुप में माना जा सकता है?


A) लेनदारी लेखे में कमी
B) नकदी में कमी
C) देनदारी लेखे में वृद्धि
D) नकदी में वृद्धि

Answer : D

Description :


रोकड़ में वृद्धि को ‘धन के उपयोग’ के रुप में माना जा सकता है।

 

रोकड़ प्रवाह शब्द का तात्पर्य किसी कम्पनी में और उसके बाहर रोकड़ और रोकड़ समकक्षों की शुद्ध राशि से है। प्राप्त रोकड़ ‘प्रवाह’ का प्रतिनिधित्व करती है, जबकि खर्च किया गया धन ‘बहिर्वाह’ का प्रतिनिधित्व करता है। रोकड़ में वृद्धि यह इंगित करना है कि एक कम्पनी की तलर संपत्ति बढ़ रही है जिससे दायित्वों को कवर करने, व्यवसाय में पुनर्निवेश, शेयरधारकों को पैसा लौटाने खर्चों का भुगतान करने और भविष्य की वित्तीय चुनौतियों के लिए एक रिजर्व बना रहेगा।


Related Questions - 1


सबसे कम प्राधिकार रखने वाले और संगठन के पदक्रम में सबसे निचले स्तर पर रहने वाले प्रबन्धकों को ______ प्रबन्धक कहा जाता है।


A) मध्य-स्तर
B) उच्च स्तर
C) प्रथम-पंक्ति
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


पूँजी संरचना में परिवर्तन का क्या ढंग है?


A) पुनः निर्माण
B) पुनः पूँजीकरण
C) पुनर्वितीकरण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


संगठन के सामान्य प्रशासन व नीति निर्धारण में निम्न में से शामिल नहीं है-


A) वित्तीय बजट बनाना
B) कार्यों का वर्गीकरण व विश्लेषण करना
C) सेवा आलेख रखना
D) जन सम्पर्क व सम्प्रेषण

View Answer

Related Questions - 4


वित्तीय प्रोत्साहनों में शामिल हैं


A) लाभ में हिस्सेदारी
B) बीमा
C) अतिरिक्त बोनस
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


सफल टीमें अपने _________ को विशिष्ट, मापनीय और यथार्थवादी प्रदर्शन लक्ष्यों में परिवर्तित करती है।


A) मानदण्डों
B) कौशल
C) सामान्य उद्देश्यों
D) भूमिकाओं

View Answer