Question :

निम्न में से कौन संगठनात्मक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए निष्पादन के मापन और संशोधन को शामिल करता है?


A) नियोजन
B) नेतृत्व
C) आयोजन
D) नियंत्रण

Answer : D

Description :


नियंत्रण को प्रबंधन के उस कार्य के रुप में परिभाषित किया जा सकता है जो अधीनस्थों, प्रबंधकों और संगठन के सभी स्तरों से नियोजित परिणाम प्राप्त करने में मदद करता है। नियंत्रण कार्य संगठनात्मक लक्ष्यों की दिशा में प्रगति को मापने में मदद करता है और कोई विचलन लाता है, तथा सुधारात्मक कार्रवाई को इंगित करता है।


Related Questions - 1


फर्स्ट-लाइन (प्रथम पंक्ति) प्रबंधक कौन है?


A) वो प्रबंधक, जो संगठन और ग्राहकों या जनता के बीच संपर्क का पहला बिंदु है।
B) वो प्रबंधक, जो गैर-प्रबंधकीय कर्मचारियों के दैनिक पर्यवेक्षण के लिए जिम्मेदार है।
C) जब एक गैर-प्रबंधकीय कर्मचारी (या हाल में चुना गया कर्मचारी) पदोन्नत होकर पहली बार अधिकारी बनता है।
D) एक प्रशिक्षु या नौसिखिया या एक प्रशिक्षणार्थी

View Answer

Related Questions - 2


नेतृत्व निम्नांकित में से किसी एक को छोड़कर अन्य सभी का एक कार्य होता है:


A) वर्क ग्रुप
B) उत्पाद या सेवा
C) लीडर
D) स्थिति

View Answer

Related Questions - 3


रणनीतिक प्रबंधन (स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट) प्रक्रिया का अन्तिम चरण _______ है।


A) रणनीतियों को कार्यान्वित करना
B) परिणामों का मूल्यांकन करना
C) एक आंतरिक विश्लेषण करना
D) रणनीति बनाना

View Answer

Related Questions - 4


एसबीयू इसे संदर्भित करता है।


A) सामरिक व्यवसाय इकाई
B) ध्वनि व्यवसाय इकाई
C) लघु व्यवसाय इकाई
D) मौसमी व्यवसाय इकाई

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से पूँजी मिलान का प्रकार है-


A) निम्न पूँजी मिलान
B) उच्च पूजी मिलान
C) उपर्युक्त (A) और (B) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer