Question :

निम्नलिखित में से कौन, प्रबंधन की संकीर्ण अवधि और सोपानिक स्तरों की उच्च संख्या द्वारा वर्णित (अभिलक्षित) किया जाता है?


A) टॉल स्ट्रक्चर
B) लाइन अथॉरिटी
C) स्टॉफ अथॉरिटी
D) फ्लैट स्ट्रक्चर

Answer : A

Description :


टॉल स्ट्रक्चर संगठनात्मक संरचना की एक संगठन है जो एक अलग पदानुक्रम में विभाजित है। इस संरचना के साथ, एक संगठन में कई प्रबंधक होंगे, जिनमें से प्रत्येक संगठन के एक हिस्से को नियंत्रित करने के लिए जिम्मेदार होगा।


Related Questions - 1


संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, योजनाओं और कार्यनीतियों को लागू करने हेतु _________ जिम्मेदार हैं।


A) मध्यम स्तर के प्रबंधक
B) अग्रपंक्ति पर्यवेक्षक
C) अधिकारी
D) तकनीकी पर्यवेक्षक

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से औद्योगिक सम्बन्ध के अन्तर्गत सम्मिलित नहीं है-


A) सामूहिक सौदेबाजी
B) संगठन हेतु नियोजन
C) सेवीवर्गीय शोध
D) सम्प्रेषण

View Answer

Related Questions - 3


एक कला के रुप में प्रबंधन की निम्नलिखित विशेषता होती है:


A) प्रयोग
B) सूक्ष्य अवलोकन
C) प्रबंधन की अवधारणा और सिद्धांतों का अनुप्रयोग
D) सिस्टामेटिक बॉडी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन से कौशल प्रथम स्तर के प्रबंधकों के लिए अहम होते हैं तथा उनमें विधियों, प्रक्रियाओं तथा क्रियाविधियों से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी और उनकी दक्षता शामिल होती हैं?


A) तकनीकी
B) डिजाइन
C) प्रशासनिक
D) मानव

View Answer

Related Questions - 5


वित्तीय विवरण विश्लेषण है:


A) अनुपात विश्लेषण
B) प्रवृत्ति विश्लेषण
C) प्रवाह विश्लेषण
D) एक तकनीक जिसके द्वारा पूंजी के स्रोत एवं उपयोग का पता लगाकर आर्थिक सुदृढ़ता जांची जाती है

View Answer