Question :

____________ दीर्घकालिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए वातावरण के साथ, अन्योन्यक्रिया हेतु एक संगठन की समष्टि-स्तर कार्रवाई योजना होती है।


A) उद्देश्य
B) रणनीतियाँ (युक्ति)
C) संरचना
D) कार्रवाई

Answer : B

Description :


रणनीतियाँ, दीर्घकालिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए वातावरण के साथ अन्योन्यक्रिया हेतु एक संगठन की समष्टि-स्तर कार्रवाई योजना होती है। एक रणनीति को प्रतिस्पर्धियों और अन्य पर्यावरणीय बलों की गतिविधियों द्वारा उत्पन्न चुनौती को पूरा करने के लिए तैयार की गई एक समग्र योजना के रुप में परिभाषित किया जा सकता है।


Related Questions - 1


यह निर्धारित करना कि कार्यों को कैसे समूहबद्ध करना है, प्रबन्धन के किस कार्य का एक भाग है?


A) नियंत्रण
B) संगठन
C) नेतृत्व
D) योजना

View Answer

Related Questions - 2


मन्दी की दशा में प्रथामिकता देनी चाहिए-


A) पूर्वाधिकार अंश व ऋणपत्रों को
B) समता अंशों व ऋणपत्रों को
C) समता अंशों व पूर्वाधिकार अंशों को
D) ऋणपत्र व बॉण्डों को

View Answer

Related Questions - 3


पर्यावरण का इष्टतम उपयोग करने के लिए प्राकृतिक और कृत्रिम संसाधनों का आवंटन किससे संबंधित है?


A) पर्यावरण प्रबंधन
B) वित्तीय प्रबंधन
C) मार्केटिंग प्रबंधन
D) मानव संसाधन प्रबंधन

View Answer

Related Questions - 4


निष्पादन पर निगरानी रखना और मापन करना, निर्धारित लक्ष्यों के साथ इसकी तुलना करना और सुधारात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया को किस नाम से जाना जाता है?


A) योजना
B) नेतृत्व
C) नियंत्रण रखना
D) व्यवस्थित करना

View Answer

Related Questions - 5


यदि अंश पूँजी ऋण पूँजी की अपेक्षा कम होगी तो व्यापार-अल्प समता पर होगा,


A) उच्च समता पर होगा
B) अल्प समता पर होगा
C) शून्य समता पर होगा
D) अनन्त समता पर होगा

View Answer