Question :

नौकरी के वर्गीकरण, जैसे सीईओ, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, कार्यकारी निदेशक के रुप में निम्न में से किसके साथ जुड़ते हैं?


A) शीर्ष प्रबंधक
B) मध्य स्तर के प्रबंधक
C) निम्न स्तर के प्रबंधक
D) पर्यवेक्षकों

Answer : A

Description :


नौकरी के वर्गीकरण जैसे – सीईओ (मुख्यकार्यकारी अधिकारी), राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, कार्यकारी निदेशक के रुप में शीर्ष प्रबंधक के साथ जुड़ते हैं।


Related Questions - 1


नकारात्मक प्रेरणा ___________ पर आधारित है।


A) प्रोत्साहन
B) औचित्य
C) भय
D) नैतिक मूल्य

View Answer

Related Questions - 2


मजबूर, नियंत्रित और निर्देशित लोगों के साथ व प्रबंधित करने के लिए पारम्परिक दृष्टिकोण को प्रदर्शित करता है।


A) मैकग्रेगर का Y सिद्धांत
B) मैकग्रेगर का X सिद्धांत
C) दोनों (a) और (b)
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


संस्था की पूँजी संरचना को प्रभावित करने वाला आन्तरिक तत्व है-


A) व्यवसाय का आकार
B) पूँजी निर्गमन की लागत
C) करारोपण
D) सरकारी कानून

View Answer

Related Questions - 4


बाह्म परिवेश का अर्थ होता है:


A) संगठन के बाहर की संस्थाएँ जो उस संगठन के प्रदर्शन को प्रभावित करती हैं
B) संगठन के बाहर की वे ताकतें और संस्थाएँ जो उस संगठन के प्रदर्शन को सशक्त रुप से प्रभावित कर सकती हैं
C) संगठन के अंदर की वे ताकतें और संस्थाएँ जो उस संगठन के प्रदर्शन को प्रभावित करती हैं
D) संगठन के अंदर की वे ताकतें जो उस संगठन के प्रदर्शन को प्रभावित करती हैं

View Answer

Related Questions - 5


सामाजिक-सांस्कृतिक वातावरण, फर्म _______ का गठन करता है।


A) सूक्ष्म पर्यावरण
B) बृहत् पर्यावरण
C) आंतरिक पर्यावरण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer