Question :

एक व्यापार के लिए निधि इसके माध्यम से बढ़ाया जा सकता है:


A) सिर्फ इक्विटी
B) सिर्फ ऋण
C) ऋण एवं इक्विटी दोनों
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer : C

Description :


एक व्यापार के लिए निधि ऋण एवं समता दोनों माध्यम से बढ़ाया जा सकता है। ऋण वित्तपोषण में धन का उधार शामिल होता है जबकि समता वित्तपोषण में कंपनी में समता का एक हिस्सा बेचना शामिल होता है।


Related Questions - 1


निम्न में से किन चयन परीक्षाओं को उचित परीक्षण देने के बाद, दिए गए कार्य को करने की क्षमता के मापन के लिए संगठन द्वारा आयोजित किया जाता है?


A) स्थिति परीक्षण
B) उपलब्धि परीक्षण
C) (अभिक्षमता) परीक्षण
D) बुद्धि परीक्षण

View Answer

Related Questions - 2


‘इण्डस्ट्रियल साइक्लोजिकल एण्ड सोशल फाउण्डेशन’ के लेखक निम्न में से हैं-


A) ब्लूम रिचार्ड
B) एल.मिल्टन ब्लूम
C) डेल योडर
D) कीथ डेविस

View Answer

Related Questions - 3


एक प्रबंधक के प्रमुख कार्यों में से एक, स्पष्ट दूरदर्शिता को अभिव्यक्त करना और संगठन के सदस्यों को सक्षम व ऊर्जामयी बनाना, ताकि लक्ष्यों को प्राप्त करने में वे अपनी भूमिका को समझ पाए। यह ________ कहलाता है।


A) संचार
B) नेतृत्त्व
C) दंडात्मक कार्रवाई
D) रणनीति

View Answer

Related Questions - 4


एक प्रक्रिया के रुप में प्रबंधन का सही क्रम कौन-सा है?


A) आयोजन, स्टॉफिंग, योजना, निर्देशन, नियंत्रण
B) निर्देशन, आयोजन, योजना, स्टॉफिंग, नियंत्रण
C) स्टॉफिंग, योजना, आयोजन, नियंत्रण, निर्देशन
D) योजना, आयोजन, स्टॉफिंग, निर्देशन, नियंत्रण

View Answer

Related Questions - 5


___________ एक संगठन के भीतर केंद्रीय बिंदुओं पर प्राधिकार का संकेंद्रण है।


A) विकेन्द्रीकरण
B) केंद्रीयकरण
C) प्रत्यायोजन
D) कार्य विभाजन

View Answer