वित्तीय विश्लेषण का उद्देश्य है:
A) निर्णय में सहायक होना
B) तुलनात्मक अध्ययन
C) शोधन क्षमता की जानकारी
D) लाभदायकता, शोधन क्षमता, प्रबन्धकीय निर्णय का मूल्यांकन
Answer : D
Description :
एक व्यवसाय के वित्तीय विश्लेषण का प्रमुख उद्देश्य होता है-
(1) व्यवसाय की लाभदायकता का पता लगाना – इसके अंतर्गत यह पता लगाया जाता है कि व्यवसाय में लगाये धन की अपेक्षा व्यवसाय लाभ कितना कमा रहा है वित्तीय विवरण का विश्लेषण इसमें मदद करता है।
(2) व्यवसाय की शोधन क्षमता का पता लगाना – इसके अंतर्गत यह पता लगाया जाता है कि व्यवसाय अपने अल्पकाल व दीर्घकाल दायित्वों को पूरा करने में कितना सक्षम है।
(3) प्रबन्धकीय निर्णयों का मूल्यांकन – वित्तीय विवरणों का विश्लेषण यह पता लगाता है कि संस्था द्वारा लिए गये फैसले व्यवसाय पर कैसा प्रभाव डाल रहें हैं।
Related Questions - 1
वह अनुपात, जो मौद्रिक वर्तमान संपत्ति के वर्तमान देयताओं के साथ संबंध पर केन्द्रित होता है, _________ कहलाता है।
A) निवेश पर रिटर्न
B) अम्ल जाँच अनुपात (एसिड टेस्ट रेशियो)
C) ऋण समता अनुपात (डेब्ट इक्विटी रेशियो)
D) वर्तमान अनुपात (करंट रेशियो)
Related Questions - 2
___________ एक संगठन के भीतर केंद्रीय बिंदुओं पर प्राधिकार का संकेंद्रण है।
A) विकेन्द्रीकरण
B) केंद्रीयकरण
C) प्रत्यायोजन
D) कार्य विभाजन
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन, प्रबंधन की संकीर्ण अवधि और सोपानिक स्तरों की उच्च संख्या द्वारा वर्णित (अभिलक्षित) किया जाता है?
A) टॉल स्ट्रक्चर
B) लाइन अथॉरिटी
C) स्टॉफ अथॉरिटी
D) फ्लैट स्ट्रक्चर
Related Questions - 4
संगठन में कुशल प्रबंधन की आवश्यकता, किससे संबंधित है?
A) उत्पादकता के लिए नहीं
B) प्रभावशीलता और दक्षता के बीच असंतुलन
C) लक्ष्यों की पूर्ति
D) विकास के लिए नहीं
Related Questions - 5
वित्तीय विवरणों में शामिल है:
A) केवल लाभ-हानि खाता
B) केवल चिट्ठा
C) लाभ-हानि खाता एवं चिट्ठा।
D) लाभ-हानि खाता, चिट्ठा, संचालक एवं अंकेक्षण का प्रतिवेदन