Question :

वित्तीय विश्लेषण का उद्देश्य है:


A) निर्णय में सहायक होना
B) तुलनात्मक अध्ययन
C) शोधन क्षमता की जानकारी
D) लाभदायकता, शोधन क्षमता, प्रबन्धकीय निर्णय का मूल्यांकन

Answer : D

Description :


एक व्यवसाय के वित्तीय विश्लेषण का प्रमुख उद्देश्य होता है-

 

(1) व्यवसाय की लाभदायकता का पता लगाना – इसके अंतर्गत यह पता लगाया जाता है कि व्यवसाय में लगाये धन की अपेक्षा व्यवसाय लाभ कितना कमा रहा है वित्तीय विवरण का विश्लेषण इसमें मदद करता है।

(2) व्यवसाय की शोधन क्षमता का पता लगाना – इसके अंतर्गत यह पता लगाया जाता है कि व्यवसाय अपने अल्पकाल व दीर्घकाल दायित्वों को पूरा करने में कितना सक्षम है।

(3) प्रबन्धकीय निर्णयों का मूल्यांकन – वित्तीय विवरणों का विश्लेषण यह पता लगाता है कि संस्था द्वारा लिए गये फैसले व्यवसाय पर कैसा प्रभाव डाल रहें हैं।


Related Questions - 1


कौन से सिद्धांत में माना जाता है कि नेताओं में कुछ सहज (अंतर्जात) व्यक्तित्व लक्षण होते हैं?


A) नेतृत्व का विशेषक सिद्धांत
B) नेतृत्व का व्यवहार सिद्धांत
C) नेतृत्व का स्थितिजन्म सिद्धांत
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


संगठन के अंतर्गत एक अनौपचारिक संचार नेटवर्क जो कार्यस्थल का गपशप को पहुँचाते हैं, निम्न कहलाते है:


A) ऊर्ध्वमुखी संचार
B) समस्तरीय संचार
C) अधोमुखी संचार
D) जनप्रवाद

View Answer

Related Questions - 3


वह अनुपात, जो मौद्रिक वर्तमान संपत्ति के वर्तमान देयताओं के साथ संबंध पर केन्द्रित होता है, _________ कहलाता है।


A) निवेश पर रिटर्न
B) अम्ल जाँच अनुपात (एसिड टेस्ट रेशियो)
C) ऋण समता अनुपात (डेब्ट इक्विटी रेशियो)
D) वर्तमान अनुपात (करंट रेशियो)

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन सा सबसे अच्छी प्रबंधकीय तकनीकी कौशल के साथ जुड़े रहते हैं?


A) जो विशिष्ट गतिविधि को करने की क्षमता रखते हैं
B) समूह में अन्य लोगों के साथ अच्छी तरह से कार्य करने की क्षमता वाले व्यक्ति
C) जो सार स्थिति को सोचने और धारणा बनाने की क्षमता रखते हैं
D) जो समस्याओं के समाधान खोजने की क्षमता रखते हैं

View Answer

Related Questions - 5


उच्च पूँजी मिलान श्रेष्ठकर होता है-


A) मन्दीकाल में
B) तेजी काल में
C) दोनों दशाओं में
D) उपर्युक्त सभी

View Answer