Question :

वित्तीय विश्लेषण का उद्देश्य है:


A) निर्णय में सहायक होना
B) तुलनात्मक अध्ययन
C) शोधन क्षमता की जानकारी
D) लाभदायकता, शोधन क्षमता, प्रबन्धकीय निर्णय का मूल्यांकन

Answer : D

Description :


एक व्यवसाय के वित्तीय विश्लेषण का प्रमुख उद्देश्य होता है-

 

(1) व्यवसाय की लाभदायकता का पता लगाना – इसके अंतर्गत यह पता लगाया जाता है कि व्यवसाय में लगाये धन की अपेक्षा व्यवसाय लाभ कितना कमा रहा है वित्तीय विवरण का विश्लेषण इसमें मदद करता है।

(2) व्यवसाय की शोधन क्षमता का पता लगाना – इसके अंतर्गत यह पता लगाया जाता है कि व्यवसाय अपने अल्पकाल व दीर्घकाल दायित्वों को पूरा करने में कितना सक्षम है।

(3) प्रबन्धकीय निर्णयों का मूल्यांकन – वित्तीय विवरणों का विश्लेषण यह पता लगाता है कि संस्था द्वारा लिए गये फैसले व्यवसाय पर कैसा प्रभाव डाल रहें हैं।


Related Questions - 1


प्रबंधन काम पूरा कराने की कला है।


A) मैरी पी. फोलेट
B) एल उर्विक
C) एफ.डब्ल्यू.टेलर
D) हेनरी फेयोल

View Answer

Related Questions - 2


चालू अनुपात माप है:


A) अल्पकालीन शोधन क्षमता
B) लाभप्रदता
C) विनियोगों पर आय
D) कुछ नहीं

View Answer

Related Questions - 3


अर्द्धकुशल अथवा ऐसे कर्मचारियों के लिए जिन्हें एक ही प्रकार का कार्य बार-बार करना पड़ता है, परीक्षण किया जाता है-


A) मानसिक कुशाग्रता परीक्षण
B) मनोवैज्ञानिक परीक्षण
C) यान्त्रिक योग्यता परीक्षण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


संगठन के अंतर्गत एक अनौपचारिक संचार नेटवर्क जो कार्यस्थल का गपशप को पहुँचाते हैं, निम्न कहलाते है:


A) ऊर्ध्वमुखी संचार
B) समस्तरीय संचार
C) अधोमुखी संचार
D) जनप्रवाद

View Answer

Related Questions - 5


अनुकूलतम पूँजी संरचना का क्या गुण है?


A) न्यूनतम जोखिम उठाना
B) अधिकतम लाभदायकता
C) न्यूनतन निर्गमन लागत
D) उपर्युक्त सभी

View Answer