वित्तीय विश्लेषण का उद्देश्य है:
A) निर्णय में सहायक होना
B) तुलनात्मक अध्ययन
C) शोधन क्षमता की जानकारी
D) लाभदायकता, शोधन क्षमता, प्रबन्धकीय निर्णय का मूल्यांकन
Answer : D
Description :
एक व्यवसाय के वित्तीय विश्लेषण का प्रमुख उद्देश्य होता है-
(1) व्यवसाय की लाभदायकता का पता लगाना – इसके अंतर्गत यह पता लगाया जाता है कि व्यवसाय में लगाये धन की अपेक्षा व्यवसाय लाभ कितना कमा रहा है वित्तीय विवरण का विश्लेषण इसमें मदद करता है।
(2) व्यवसाय की शोधन क्षमता का पता लगाना – इसके अंतर्गत यह पता लगाया जाता है कि व्यवसाय अपने अल्पकाल व दीर्घकाल दायित्वों को पूरा करने में कितना सक्षम है।
(3) प्रबन्धकीय निर्णयों का मूल्यांकन – वित्तीय विवरणों का विश्लेषण यह पता लगाता है कि संस्था द्वारा लिए गये फैसले व्यवसाय पर कैसा प्रभाव डाल रहें हैं।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन प्रबंधन का एक मान्यता प्राप्त अहम कौशल नहीं है?
A) अवधारणात्मक कौशल
B) मानवीय कौशल
C) तकनीकी कौशल
D) लेखन कौशल
Related Questions - 2
फर्स्ट-लाइन (प्रथम पंक्ति) प्रबंधक कौन है?
A) वो प्रबंधक, जो संगठन और ग्राहकों या जनता के बीच संपर्क का पहला बिंदु है।
B) वो प्रबंधक, जो गैर-प्रबंधकीय कर्मचारियों के दैनिक पर्यवेक्षण के लिए जिम्मेदार है।
C) जब एक गैर-प्रबंधकीय कर्मचारी (या हाल में चुना गया कर्मचारी) पदोन्नत होकर पहली बार अधिकारी बनता है।
D) एक प्रशिक्षु या नौसिखिया या एक प्रशिक्षणार्थी
Related Questions - 3
निरंतर सुधार के साथ कंपनी की हर गतिविधि में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एक संगठन का व्यापक प्रयास निम्न कहलाता हैः
A) सिक्स सिग्मा
B) गुणवत्ता सर्कल
C) गुणवत्ता नियंत्रण
D) संपूर्ण गुणवत्ता प्रबंधन
Related Questions - 4
बैंकों में बचत खाते की तुलना में चालू खाते की विशिष्ट विशेषता क्या है?
A) उच्च ब्याज
B) केवाईसी मानदंड की कोई आवश्यकता नहीं है
C) संयुक्त खाता खोला जा सकता है
D) लेनदेन पर कोई प्रतिबंध नहीं
Related Questions - 5
भारतीय पूँजी निर्गमन अधिनियम के अनुसार समता व पूर्वाधिकार अंशों का अनुपात होना चाहिए-
A) 2 : 1
B) 2 : 3
C) 3 : 2
D) 1 : 2