Question :

वित्तीय विश्लेषण का उद्देश्य है:


A) निर्णय में सहायक होना
B) तुलनात्मक अध्ययन
C) शोधन क्षमता की जानकारी
D) लाभदायकता, शोधन क्षमता, प्रबन्धकीय निर्णय का मूल्यांकन

Answer : D

Description :


एक व्यवसाय के वित्तीय विश्लेषण का प्रमुख उद्देश्य होता है-

 

(1) व्यवसाय की लाभदायकता का पता लगाना – इसके अंतर्गत यह पता लगाया जाता है कि व्यवसाय में लगाये धन की अपेक्षा व्यवसाय लाभ कितना कमा रहा है वित्तीय विवरण का विश्लेषण इसमें मदद करता है।

(2) व्यवसाय की शोधन क्षमता का पता लगाना – इसके अंतर्गत यह पता लगाया जाता है कि व्यवसाय अपने अल्पकाल व दीर्घकाल दायित्वों को पूरा करने में कितना सक्षम है।

(3) प्रबन्धकीय निर्णयों का मूल्यांकन – वित्तीय विवरणों का विश्लेषण यह पता लगाता है कि संस्था द्वारा लिए गये फैसले व्यवसाय पर कैसा प्रभाव डाल रहें हैं।


Related Questions - 1


नौकरी के वर्गीकरण, जैसे सीईओ, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, कार्यकारी निदेशक के रुप में निम्न में से किसके साथ जुड़ते हैं?


A) शीर्ष प्रबंधक
B) मध्य स्तर के प्रबंधक
C) निम्न स्तर के प्रबंधक
D) पर्यवेक्षकों

View Answer

Related Questions - 2


कोई कम्पनी समता पर व्यापार कर सकती है, जबकि-


A) कम्पनी के अर्जन की दर उसकी स्थायी आय वाली प्रतिभूतियों पर ब्याज की दर से कम
B) कम्पनी के अर्जन की दर उसकी स्थायी आय वाली प्रतिभूतियों पर ब्याज की दर से अधिक है
C) सम्पूर्ण पूँजी समता अंशों के द्वारा एकत्रित की जाए।
D) कम्पनी की स्थापना को कुछ वर्ष व्यतीत हो चुके हो

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित विशेषताओं में से किसे नेतृत्व के स्वाभाविक घटक के रुप में जाना जाता है?


A) निरंतरता
B) प्रत्यायोजना
C) सृजनशीलता
D) मानवतावाद

View Answer

Related Questions - 4


आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन (सप्लाई चेन मैनेजमेंट)-


A) गुणवत्ता सुधार करने में सहायता करता है।
B) आपूर्ति और मांग प्रबन्धन को एकीकृत करता है।
C) उत्पादन वृद्धि में सहायता प्रदान करता है।
D) लाभ अर्जन में आसानी प्रदान करता है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से क्या एक व्यक्ति को गतिविधि से जोड़ने के द्वारा भूमिकाओं के निर्माण के लिए व्यवसाय को सक्षम बनाता है?


A) आयोजन
B) प्रत्यायोजन
C) विविधीकरण
D) नियोजन

View Answer