Question :

अल्पकालीन शोधन क्षमता का माप है:


A) प्रति अंश अर्जन अनुपात
B) ऋण क्षमता अनुपात
C) त्वरित अनुपात
D) विनियोजित पूंजी पर प्रत्याय

Answer : C

Description :


त्वरित अनुपात एक कंपनी की अल्पकलिक तरलता की स्थिति का एक संकेतक है और कंपनी की सबसे अधिक तरल संपत्तियों के साथ अपने अल्पकालिक दायित्वों को पूरा करने की क्षमता को मापता है। चूंकि यह कंपनी की वर्तमान देनदारियों का भूगतान करने के लिए अपनी नकदी परिसंपत्तियों (जिन्हें जल्दी से नकदी में परिवर्तित किया जा सकता है।) का उपयोग करने की क्षमता को इंगित करता है, इसलिए इसे एसिड परीक्षण अनुपात भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


प्रत्येक विकल्प की खूबियां तथा खामियां निर्णय लेने की किस प्रक्रिया के किस चरण में स्पष्ट रुप से प्रकट हो जाती है?


A) समस्या की पहचान में
B) निर्णय मानदंड की पहचान में
C) विकल्पों के विश्लेषण में
D) विकल्प के कार्यांवयन में

View Answer

Related Questions - 2


पर्यवेक्षकों का किस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है-


A) स्तर का विकास
B) तकनीकी क्षमता का विकास
C) उत्तरदायित्व निर्वाह भावना का विकास
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन यह परिभाषित करता है कि प्रबंधक सार्वत्रिक है?


A) प्रबंधन के सिद्धातों और तकनीकों के सार्वभौमिक अनुप्रयोग होते हैं
B) उन्हें केवल सामाजिक संगठन पर लागू किया जाता सकता है
C) उन्हें दी गई स्थिति के अनुरुप संशोधित नहीं किया जा सकता है
D) वे कठोर कानून होते हैं

View Answer

Related Questions - 4


संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, योजनाओं और कार्यनीतियों को लागू करने हेतु _________ जिम्मेदार हैं।


A) मध्यम स्तर के प्रबंधक
B) अग्रपंक्ति पर्यवेक्षक
C) अधिकारी
D) तकनीकी पर्यवेक्षक

View Answer

Related Questions - 5


प्रबंधन को निम्नांकित के रुप में सबसे अच्छी तरह से समझा जाता है:

 

I. एक प्रक्रिया

II. संगठनात्मक लक्ष्यों तक पहुँचना।

III. लोगों तथा अन्य संसाधनों का इस्तेमाल करना।


A) केवल (I)
B) केवल (III)
C) दोनों (I) तथा (II)
D) सभी (I), (II) तथा (III)

View Answer