Question :

मॉर्गेज तथा सरकारी बॉड निम्न के उदाहरण होते हैः


A) डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स
B) अनरेटेड निवेश
C) इक्विटी प्रोडक्ट्स
D) ब्याज-मुक्त सेवाएँ

Answer : A

Description :


डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स, कंपनियों द्वारा उनके विकास, निवेश और भविष्य की योजना के लिए वित्त (लघु अवधि के साथ-साथ दीर्घ कालिक) प्रदान करने के लिए उपयोग किए जाने वाले साधन है और निर्धारित अवधि के भीतर इसे चुकाने के लिए वचनबद्ध होते हैं। इसके अन्तर्गत मार्गेज तथा सरकारी बांड आते हैं।


Related Questions - 1


“एक कर्मचारी का केवल एक ही मालिक होना चाहिए” इस सिद्धान्त को कहा जाता है-


A) विभागीकरण
B) आदेश की एकता
C) अदिष्ट संबंध
D) विकेन्द्रीकरण

View Answer

Related Questions - 2


पर्यवेक्षकों का किस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है-


A) स्तर का विकास
B) तकनीकी क्षमता का विकास
C) उत्तरदायित्व निर्वाह भावना का विकास
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से औद्योगिक सम्बन्ध के अन्तर्गत सम्मिलित नहीं है-


A) सामूहिक सौदेबाजी
B) संगठन हेतु नियोजन
C) सेवीवर्गीय शोध
D) सम्प्रेषण

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय पूँजी निर्गमन अधिनियम के अनुसार समता व पूर्वाधिकार अंशों का अनुपात होना चाहिए-


A) 2 : 1
B) 2 : 3
C) 3 : 2
D) 1 : 2

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन सा ऊर्ध्वमुकी संप्रेषण (अपवर्ड कम्यूनिकेशन) का एक उदाहरण नहीं है?


A) कॉर्पोरेट नीति वक्तव्य
B) क्रय आदेश सार
C) बिक्री रिपोर्ट
D) उत्पादन रिपोर्ट

View Answer