Question :

मॉर्गेज तथा सरकारी बॉड निम्न के उदाहरण होते हैः


A) डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स
B) अनरेटेड निवेश
C) इक्विटी प्रोडक्ट्स
D) ब्याज-मुक्त सेवाएँ

Answer : A

Description :


डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स, कंपनियों द्वारा उनके विकास, निवेश और भविष्य की योजना के लिए वित्त (लघु अवधि के साथ-साथ दीर्घ कालिक) प्रदान करने के लिए उपयोग किए जाने वाले साधन है और निर्धारित अवधि के भीतर इसे चुकाने के लिए वचनबद्ध होते हैं। इसके अन्तर्गत मार्गेज तथा सरकारी बांड आते हैं।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन सा विकल्प एक संगठन की कार्यनितियों को प्रकट करने और उन्हें लागू करने की क्षमता होगा?


A) सामर्थ्य
B) कमजोरी
C) अवसर
D) आशंका

View Answer

Related Questions - 2


कार्यस्थल एवं सामाजिक अन्योन्यक्रिया में लोगों के व्यवहार, जरुरत एवं अभिवृत्ति को समझने के महत्व पर बल देता है, निम्न कहलाता हैः


A) नौकरशाही परिप्रेक्ष्य
B) मानवतावादी परिप्रेक्ष्य
C) प्रतिष्ठित परिप्रेक्ष्य
D) वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य

View Answer

Related Questions - 3


सहयोग, परिहार, आवास, प्रतिस्पर्धा इत्यादि, एक संगठनात्मक प्रबंधन में निम्नलिखित में से कौन सा प्रकार है?


A) रणनीतिक निर्णयन
B) विरोधाभास प्रबंधन
C) प्रेरणा
D) अधिगम

View Answer

Related Questions - 4


वित्तीय विवरणों में शामिल है:


A) केवल लाभ-हानि खाता
B) केवल चिट्ठा
C) लाभ-हानि खाता एवं चिट्ठा।
D) लाभ-हानि खाता, चिट्ठा, संचालक एवं अंकेक्षण का प्रतिवेदन

View Answer

Related Questions - 5


1991 के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था का वह युग, जिसे अर्थव्यवस्था में व्यापार संचालनों पर प्रतिबंधों के कम करने और निजीकरण का विस्तार करने द्वारा अभिलक्षित किया गया, निम्न कहलाता हैः


A) निजीकरण
B) औद्योगीकरण
C) उदारीकरण
D) वैश्वीकरण

View Answer