मैस्लो (Maslow) के अनुसार, जो व्यक्ति प्रेम संबद्धता, स्वीकार्यता तथा मित्रता की तलाश करता है, वह किस आवश्यकता स्तर पर स्थित होता है?
A) शरीरक्रिया
B) सुरक्षा
C) सामाजिक
D) आदर
Answer : C
Description :
अभिप्रेरणा की आवश्यकता/पदानुक्रम के सिद्धांत का प्रतिपादन ए.एच. मॉस्लो ने किया था। यह सिद्धांत यह बताता है कि मनुष्य एक क्रम अनुसार अपने आवश्यकताओं प्राप्त को करने के लिए प्रेरित होता है जो बुनियादी जरुरतों से शुरु होकर अधिक उन्नत आवश्यकताओं पर खत्म होता है। मैस्लो के अनुसार, जो व्यक्ति प्रेम, संबद्धता, स्वीकार्यता तथा मित्रता की तलाश करता है, वह सामाजिक आवश्यकता पर स्थित होता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन, प्रबंधन की संकीर्ण अवधि और सोपानिक स्तरों की उच्च संख्या द्वारा वर्णित (अभिलक्षित) किया जाता है?
A) टॉल स्ट्रक्चर
B) लाइन अथॉरिटी
C) स्टॉफ अथॉरिटी
D) फ्लैट स्ट्रक्चर
Related Questions - 2
वित्तीय विश्लेषण का उद्देश्य है:
A) निर्णय में सहायक होना
B) तुलनात्मक अध्ययन
C) शोधन क्षमता की जानकारी
D) लाभदायकता, शोधन क्षमता, प्रबन्धकीय निर्णय का मूल्यांकन
Related Questions - 3
TQM क्या है।
A) टोटल क्वांटिटी मैनेजमेंट
B) टोटल क्वालिटी मैनेजर
C) टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट
D) टाइम एंड क्वालिटी मैनेजमेंट
Related Questions - 4
वित्तीय निर्णयों में लाभांश, वित्तपोषण और निवेश शामिल है:
A) भौतिक निर्णय
B) मानव संसाधन निर्णय
C) वित्तीय निर्णय
D) उत्पादन निर्णय
Related Questions - 5
प्रबंधन काम पूरा कराने की कला है।
A) मैरी पी. फोलेट
B) एल उर्विक
C) एफ.डब्ल्यू.टेलर
D) हेनरी फेयोल