Question :

मैस्लो (Maslow) के अनुसार, जो व्यक्ति प्रेम संबद्धता, स्वीकार्यता तथा मित्रता की तलाश करता है, वह किस आवश्यकता स्तर पर स्थित होता है?


A) शरीरक्रिया
B) सुरक्षा
C) सामाजिक
D) आदर

Answer : C

Description :


अभिप्रेरणा की आवश्यकता/पदानुक्रम के सिद्धांत का प्रतिपादन ए.एच. मॉस्लो ने किया था। यह सिद्धांत यह बताता है कि मनुष्य एक क्रम अनुसार अपने आवश्यकताओं प्राप्त को करने के लिए प्रेरित होता है जो बुनियादी जरुरतों से शुरु होकर अधिक उन्नत आवश्यकताओं पर खत्म होता है। मैस्लो के अनुसार, जो व्यक्ति प्रेम, संबद्धता, स्वीकार्यता तथा मित्रता की तलाश करता है, वह सामाजिक आवश्यकता पर स्थित होता है।


Related Questions - 1


“प्रबन्ध के तीन कार्य हैः व्यवसाय का प्रबन्ध करना प्रबन्धकों का प्रबन्ध करना एवं कार्य तथा कार्य करने वालों का प्रबन्ध कराना।” यह राय है-


A) पीटर ड्रकर का
B) हेनरी फेयोल का
C) मिलवर्ड का
D) जोहन्सन का

View Answer

Related Questions - 2


किसी समस्या को हल करने के लिये, कार्यविधि की पहचान करने और चुनने की प्रक्रिया कहलाती है-


A) निर्णयन
B) योजना
C) आयोजन
D) समन्वय

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा इन तीन प्रकार के प्रतिभागियों का उपयोग करता हैः निर्णय लेने वाला, स्टाफ (कर्मचारी) कर्मी और प्रतिक्रियादाता?


A) कार्यकारी राय
B) काल श्रेणी विश्लेषण
C) सेल्स फोर्स कंपोजिट
D) डेल्फी विधि

View Answer

Related Questions - 4


संगठन के अंतर्गत एक अनौपचारिक संचार नेटवर्क जो कार्यस्थल का गपशप को पहुँचाते हैं, निम्न कहलाते है:


A) ऊर्ध्वमुखी संचार
B) समस्तरीय संचार
C) अधोमुखी संचार
D) जनप्रवाद

View Answer

Related Questions - 5


स्वॉट का संक्षिप्त नाम क्या है?


A) रणनीति, कमजोरी, संचालन और लक्ष्य
B) शक्ति, कमजोरी, अवसर और बाधाएँ
C) शक्ति, कमजोरी, अवसर और लक्ष्य
D) शक्ति, कमजोरी, संचालन और बाधाएँ

View Answer