Question :

मैस्लो (Maslow) के अनुसार, जो व्यक्ति प्रेम संबद्धता, स्वीकार्यता तथा मित्रता की तलाश करता है, वह किस आवश्यकता स्तर पर स्थित होता है?


A) शरीरक्रिया
B) सुरक्षा
C) सामाजिक
D) आदर

Answer : C

Description :


अभिप्रेरणा की आवश्यकता/पदानुक्रम के सिद्धांत का प्रतिपादन ए.एच. मॉस्लो ने किया था। यह सिद्धांत यह बताता है कि मनुष्य एक क्रम अनुसार अपने आवश्यकताओं प्राप्त को करने के लिए प्रेरित होता है जो बुनियादी जरुरतों से शुरु होकर अधिक उन्नत आवश्यकताओं पर खत्म होता है। मैस्लो के अनुसार, जो व्यक्ति प्रेम, संबद्धता, स्वीकार्यता तथा मित्रता की तलाश करता है, वह सामाजिक आवश्यकता पर स्थित होता है।


Related Questions - 1


वित्तीय प्रबंधन का निर्णय प्रकार्य, _________ निर्णयों में खंडित किया जा सकता है।


A) केवल वित्तीयन और निवेश
B) निवेश, वित्तीयन और परिसंपत्ति प्रबंधन
C) केवल वित्तीयन और लाभांश
D) निवेश, वित्तीयन और परिसंपत्ति प्रबंधन

View Answer

Related Questions - 2


जब वित्तीय संस्थान उद्योग से जुड़े सरकारी विनियमों का पालन करते हैं, तो वे संस्थान:


A) स्वतंत्र होते हैं
B) अनुपालन में होते हैं
C) नैतिक होते हैं
D) ध्यान में होते हैं

View Answer

Related Questions - 3


श्रम नियोजन के अन्तर्गंत नहीं आता-


A) श्रमिकों को कार्यों से परिचित कराना
B) पदोन्नति प्रशिक्षण व युक्तिसंगत कार्य विभाजन करना
C) श्रमिक प्राप्ति हेतु नीतियाँ व स्वर निर्धारित करना
D) साक्षात्कार व परीक्षण करना

View Answer

Related Questions - 4


कम्पनी निम्नलिखित में से क्रय कर सकती है-


A) जन निक्षेप
B) प्रतिधारित आय
C) ऋणपत्र
D) वित्तीय संस्थाओं के ऋण

View Answer

Related Questions - 5


प्रतिफल की आवश्यक दर, जो कि ऋण निवेश को शेयर धारकों के हितों का संरक्षण करने के लिए बनाई जानी चाहिए-


A) इक्विटी की लागत
B) ऋण की लागत
C) बरकरार रखी कमाई की लागत
D) वरीयता पूंजी की लागत

View Answer