अर्द्धकुशल अथवा ऐसे कर्मचारियों के लिए जिन्हें एक ही प्रकार का कार्य बार-बार करना पड़ता है, परीक्षण किया जाता है-
A) मानसिक कुशाग्रता परीक्षण
B) मनोवैज्ञानिक परीक्षण
C) यान्त्रिक योग्यता परीक्षण
D) उपर्युक्त सभी
Answer : B
Description :
मनोवैज्ञानिक परीक्षण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें कई मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन किया जाता है। इसके अन्तर्गत किसी व्यक्ति के व्यवहार, व्यक्तित्व और उसके कार्य क्षमताओं का मूल्यांकन किया जाता है। मनोवैज्ञानिक परीक्षण में आईक्यू टेस्ट, रवैया परीक्षण, रुचि परिक्षण और ऐसे कर्मचारी के लिए जिन्हें एक ही प्रकार का कार्य बार-बार करना पड़ता है शामिल किया जाता है।
Related Questions - 1
अनुपात विश्लेषण उचित तकनीक नहीं है क्योंकि यह
A) आर्थिक स्थिति का विश्लेषण नहीं करता है
B) लाभप्रदता व शोधन क्षमता का माप नहीं करता है
C) लेखांकन विधियों में भिन्नता व लेखापाल की त्रुटियों से प्रभावित होता है
D) सही निष्कर्ष प्रस्तुत नहीं करता है
Related Questions - 2
शॉप फ्लोर कार्यकर्ता, निम्नलिखित में से किस के साथ जुड़े रहते हैं?
A) शीर्ष प्रबंधन
B) मध्य स्तर
C) निम्न स्तर
D) दल के नेता
Related Questions - 3
मानसिक कुशाग्रता परिवर्तन आमतौर पर कर्मचारियो के चयन के लिए किया जाता है-
A) सचिवीय व पर्यवेक्षण कर्मचारी
B) ऐसे कर्मचारियों के लिए जिन्हें एक ही प्रकार की क्रियाएँ बार-बार करनी पड़ती हों
C) अर्द्धकुशल श्रमिक
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
__________ संरचना, कई श्रेणीबद्ध स्तरों और नियंत्रण के संकीर्ण विस्तृति को संदर्भित करती है।
A) ऊंची
B) विस्तृत
C) समतल
D) लघु
Related Questions - 5
एक प्रबंधक, जो अनुगामियों को व्यक्तिगत दृष्टिकोण और ऊर्जा द्वारा प्रेरित करता है, कहलाता है-
A) एकतंत्रीय
B) लोकतंत्रीय
C) चमत्कारी
D) हितकारी