Question :

भविष्य की आय निश्चित न होने पर किन्तु विगत वर्षों की आय का पर्याप्त शेष होने पर निर्गमन करेंगे-


A) पूर्वाधिकार अंश का
B) ऋणपत्र का
C) समता अंश का
D) बॉण्ड का

Answer : A

Description :


पूर्वाधिकार अंश वे अंश होते हैं जिसके अंशधारकों को लाभांश प्राप्त करने का अधिकार, समता अंशधारियों से पहले होता है अगर कंपनी ने निवेशकों को अपने लाभांश भुगतान करने का फैसला किया है तो पूर्वाधिकार अंशधारक कंपनी से भुगतान प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति हैं। पूर्वाधिकार अंशों का निर्गमन किसी कंपनी की भविष्य की आय निश्चित न होने पर किन्तु विगत वर्षों की आय का पर्याप्त शेष होने पर किया जाता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन प्रबंधन के तत्त्वों में से एक नहीं है?


A) नियोजन
B) केंद्रीकरण
C) संगठन प्रक्रिया
D) आदेश

View Answer

Related Questions - 2


एक प्रबंधक जो ग्राहक द्वारा पिछले सप्ताह खरीदे गए जूतों को वापस करने में सहायता कर रहा है, किस प्रकार के निर्णय से निपट रहा होता है?


A) कार्यक्रमबद्ध निर्णय
B) अनिश्चितता
C) गैर-कार्यक्रमबद्ध निर्णय
D) परिबद्ध-तर्कसंगतता

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन से कौशल प्रथम स्तर के प्रबंधकों के लिए अहम होते हैं तथा उनमें विधियों, प्रक्रियाओं तथा क्रियाविधियों से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी और उनकी दक्षता शामिल होती हैं?


A) तकनीकी
B) डिजाइन
C) प्रशासनिक
D) मानव

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन नियोजन कार्य के संदर्भ में सही है?


A) विचारों तथा कार्य का एक ब्लू प्रिंट तैयार करना
B) सभी को कार्य के आवंटन के बारे में बताना
C) यह देखना कि क्या आवंटित चीजें सही हुई हैं
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


संस्था की पूँजी संरचना को प्रभावित करने वाला तत्व कौन सा है?


A) विनियोजकों का स्वभाव
B) पूँजी बाजरा की स्थिति
C) पूँजी निर्गमन की लागत
D) उपर्युक्त सभी

View Answer