भविष्य की आय निश्चित न होने पर किन्तु विगत वर्षों की आय का पर्याप्त शेष होने पर निर्गमन करेंगे-
A) पूर्वाधिकार अंश का
B) ऋणपत्र का
C) समता अंश का
D) बॉण्ड का
Answer : A
Description :
पूर्वाधिकार अंश वे अंश होते हैं जिसके अंशधारकों को लाभांश प्राप्त करने का अधिकार, समता अंशधारियों से पहले होता है अगर कंपनी ने निवेशकों को अपने लाभांश भुगतान करने का फैसला किया है तो पूर्वाधिकार अंशधारक कंपनी से भुगतान प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति हैं। पूर्वाधिकार अंशों का निर्गमन किसी कंपनी की भविष्य की आय निश्चित न होने पर किन्तु विगत वर्षों की आय का पर्याप्त शेष होने पर किया जाता है।
Related Questions - 1
संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए, योजनाओं और कार्यनीतियों को लागू करने हेतु _________ जिम्मेदार हैं।
A) मध्यम स्तर के प्रबंधक
B) अग्रपंक्ति पर्यवेक्षक
C) अधिकारी
D) तकनीकी पर्यवेक्षक
Related Questions - 2
साधारण नीतियों में निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित नहीं है?
A) परिवाद निवारण सम्बन्धी नीति
B) कर्मचारी सुविधा सम्बन्धी नीति
C) स्वास्थ्य सुविधा सम्बन्धी नीति
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
चयन प्रक्रिया का अन्तिम चरण क्या है?
A) प्रत्यादेश
B) साक्षात्कार
C) नियुक्ति
D) सन्दर्भ मँगवाना
Related Questions - 4
भविष्य की आय निश्चित न होने पर किन्तु विगत वर्षों की आय का पर्याप्त शेष होने पर निर्गमन करेंगे-
A) पूर्वाधिकार अंश का
B) ऋणपत्र का
C) समता अंश का
D) बॉण्ड का
Related Questions - 5
उच्च केन्द्रीकरण वाले एक संगठन में-
A) शीर्ष प्रबंधन सभी निर्णय लेते हैं- निचले स्तर के प्रबंधक केवल निर्देशों का पालन करते हैं।
B) समस्या जल्द और प्रभावी रुप से हल हो जाती है।
C) कॉर्पोरेट मुख्यालय, शाखा कार्यालयों के केन्द्र में स्थित होता है।
D) शीर्ष स्तर के सभी अधिकारी एक ही भौगोलिक क्षेत्र में रहते हैं।