निम्नांकित में से किसे सामान्यतः परिचालन प्रबंधन के एक आयाम के रुप में नहीं माना जाएगा?
A) गुणवत्ता बनाए रखना
B) उत्पाद या सेवा डिजाइन
C) सुरक्षित वित्तीय संसाधन
D) इनवेंटरीज का प्रबंधन
Answer : C
Description :
प्ररिचालन प्रबंधन का उपयोग समग्र उत्पादन प्रक्रिया की योजना, आयोजन और पर्यवेक्षण से संबंधित प्रक्रियाओं का वर्णन करने के लिए किया जाता है। वस्तुओं का सफलतापूर्वक उत्पादन करने और उन्हें समय पर ग्राहकों तक पहुँचाने के लिए कई घटक शामिल हैं। वे घटक निम्न हैं-
1. पूर्वानुमान
2. सूची प्रबंधन
3. उत्पाद या सेवा डिजाइन
4. गुणवत्ता बनाये रखना
5. सामग्री आवश्यकता योजना
6. रणनीति
7. आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन
8. अनुसूचन
Related Questions - 1
‘मैनेजमेंट इन इण्डस्ट्रियल वर्ल्ड’ के लेखक कौन है।
A) एडवर्ड बी. फिलिप्पो
B) हरबिन्सन व मेयर्स
C) स्टेनले व वेन्स
D) आर सी डेविस
Related Questions - 2
पूँजी संरचना से क्या अभिप्राय है?
A) विभिन्न पूँजी स्रोतों का कलेवर
B) पूँजी का निर्माण
C) अंश पूँजी का निर्गमन
D) विभिन्न पूँजी स्रोतों में सन्तुलन
Related Questions - 3
“प्रबन्ध के तीन कार्य हैः व्यवसाय का प्रबन्ध करना प्रबन्धकों का प्रबन्ध करना एवं कार्य तथा कार्य करने वालों का प्रबन्ध कराना।” यह राय है-
A) पीटर ड्रकर का
B) हेनरी फेयोल का
C) मिलवर्ड का
D) जोहन्सन का
Related Questions - 4
निम्न में से किसका प्रयोग, अधीनस्थों की गतिविधियों को मापने और सही करने के लिए किया जाता है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कार्यक्रम, योजनाओं के अनुरुप है?
A) नियंत्रण
B) प्रभावशीलता
C) आयोजन
D) योजना
Related Questions - 5
पर्यवेक्षकों का किस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है-
A) स्तर का विकास
B) तकनीकी क्षमता का विकास
C) उत्तरदायित्व निर्वाह भावना का विकास
D) उपर्युक्त सभी