पर्यवेक्षकों का किस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है-
A) स्तर का विकास
B) तकनीकी क्षमता का विकास
C) उत्तरदायित्व निर्वाह भावना का विकास
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
पर्यवेक्षक ऐसे पेशेवर होते है जो उच्च और मध्य प्रबंध के निर्णयों को सुचारु रुप से लागू करके किसी संगठन के दिन-प्रतिदिन के कार्यों की देख-रेख करते है। इनको स्तर का विकास, तकनीक क्षमता का विकास और उत्तरदायित्व निर्वाह की भावना तीनों ही क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है क्योंकि ये सुनिश्चित करते है कि कर्मचारी अपने कर्तव्यों और कार्यो को समझतें है तथा ये कर्मचारी की उत्पादकता की निगरानी भी करते है। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से पूँजी मिलान का प्रकार है-
A) निम्न पूँजी मिलान
B) उच्च पूजी मिलान
C) उपर्युक्त (A) और (B) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन आत्म-प्रबंधन की रणनीतियाँ हैं?
A) आत्म-निर्धारित लक्ष्य
B) आत्म-निरीक्षण
C) आत्म-पुरस्कार
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 3
व्यक्तिगत खातों और नकदी खातों का अनुरक्षण ________ कहलाता है।
A) औपचारिक और अनौपचारिक
B) अग्रसक्रिय और प्रतिक्रियाशील
C) दीर्घकालिक और अल्पकालिक
D) युक्तिपूर्ण और परिचालनात्मक
Related Questions - 4
“एकाधिकार एवं प्रतिबंधात्मक व्यापार अधिनियम” (MRTP Act) लागू हुआ-
A) 1960 में
B) 1969 में
C) 1965 में
D) 1971 में
Related Questions - 5
मॉर्गेज तथा सरकारी बॉड निम्न के उदाहरण होते हैः
A) डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स
B) अनरेटेड निवेश
C) इक्विटी प्रोडक्ट्स
D) ब्याज-मुक्त सेवाएँ