Question :

पर्यवेक्षकों का किस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है-


A) स्तर का विकास
B) तकनीकी क्षमता का विकास
C) उत्तरदायित्व निर्वाह भावना का विकास
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


पर्यवेक्षक ऐसे पेशेवर होते है जो उच्च और मध्य प्रबंध के निर्णयों को सुचारु रुप से लागू करके किसी संगठन के दिन-प्रतिदिन के कार्यों की देख-रेख करते है। इनको स्तर का विकास, तकनीक क्षमता का विकास और उत्तरदायित्व निर्वाह की भावना तीनों ही क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है क्योंकि ये सुनिश्चित करते है कि कर्मचारी अपने कर्तव्यों और कार्यो को समझतें है तथा ये कर्मचारी की उत्पादकता की निगरानी भी करते है। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।


Related Questions - 1


सुव्यस्थित निर्णय को _________ निर्णय भी कहा जाता है।


A) रणनैतिक
B) प्रोग्रामेबल
C) रीड-इंटेंसिव
D) नॉन-प्रोग्रामेबल

View Answer

Related Questions - 2


अर्द्धकुशल अथवा ऐसे कर्मचारियों के लिए जिन्हें एक ही प्रकार का कार्य बार-बार करना पड़ता है, परीक्षण किया जाता है-


A) मानसिक कुशाग्रता परीक्षण
B) मनोवैज्ञानिक परीक्षण
C) यान्त्रिक योग्यता परीक्षण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


सफल टीमें अपने _________ को विशिष्ट, मापनीय और यथार्थवादी प्रदर्शन लक्ष्यों में परिवर्तित करती है।


A) मानदण्डों
B) कौशल
C) सामान्य उद्देश्यों
D) भूमिकाओं

View Answer

Related Questions - 4


वो प्रबंधक, जो लोगों को उच्च निष्पादन के स्तर को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है, किस चीज में अच्छा कहलाता है।


A) नेतृत्व करने में
B) संगठित करने में
C) नियंत्रण रखने में
D) योजना बनाने में

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन नियोजन कार्य के संदर्भ में सही है?


A) विचारों तथा कार्य का एक ब्लू प्रिंट तैयार करना
B) सभी को कार्य के आवंटन के बारे में बताना
C) यह देखना कि क्या आवंटित चीजें सही हुई हैं
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer