Question :

पर्यवेक्षकों का किस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है-


A) स्तर का विकास
B) तकनीकी क्षमता का विकास
C) उत्तरदायित्व निर्वाह भावना का विकास
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


पर्यवेक्षक ऐसे पेशेवर होते है जो उच्च और मध्य प्रबंध के निर्णयों को सुचारु रुप से लागू करके किसी संगठन के दिन-प्रतिदिन के कार्यों की देख-रेख करते है। इनको स्तर का विकास, तकनीक क्षमता का विकास और उत्तरदायित्व निर्वाह की भावना तीनों ही क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है क्योंकि ये सुनिश्चित करते है कि कर्मचारी अपने कर्तव्यों और कार्यो को समझतें है तथा ये कर्मचारी की उत्पादकता की निगरानी भी करते है। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।


Related Questions - 1


TQM क्या है।


A) टोटल क्वांटिटी मैनेजमेंट
B) टोटल क्वालिटी मैनेजर
C) टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट
D) टाइम एंड क्वालिटी मैनेजमेंट

View Answer

Related Questions - 2


किसी समस्या को हल करने के लिये, कार्यविधि की पहचान करने और चुनने की प्रक्रिया कहलाती है-


A) निर्णयन
B) योजना
C) आयोजन
D) समन्वय

View Answer

Related Questions - 3


__________ वातावरण निगरानी पर जोर देता है कार्यनीतिक योजनाओं के प्रभाव का आकलन करता है और आवश्यकता अनुसार उन योजनाओं में परिवर्तन करता है।


A) रणनीतिक नियंत्रण
B) सामरिक नियंत्रण
C) प्रचालन नियंत्रण
D) नियंत्रण विस्तृति

View Answer

Related Questions - 4


विभिन्न कार्यात्मक विभागों से विशेषज्ञों को एक संगठन द्वारा तैयार किया जाता है और उन्हें परियोजना प्रबंधकों के नेतृत्व में एक या एक से अधिक परियोजनाओं को सौंप दिया जाता है। इस प्रकार के संगठन ___________ कहलाते हैं।


A) टीम संगठन
B) शिक्षण संगठन
C) मैट्रिक्स संगठन
D) आभासी संगठन

View Answer

Related Questions - 5


पूँजी मिलान अनुपात का निम्नलिखित में आशय होता है-


A) समता अंश : दायित्व
B) दायित्व : पूर्वाधिकार अंश
C) समता अंश : ऋणपत्र
D) पूर्वाधिकार अंश : अन्य स्रोत

View Answer