Question :

व्यक्तिगत खातों और नकदी खातों का अनुरक्षण ________ कहलाता है।


A) औपचारिक और अनौपचारिक
B) अग्रसक्रिय और प्रतिक्रियाशील
C) दीर्घकालिक और अल्पकालिक
D) युक्तिपूर्ण और परिचालनात्मक

Answer : D

Description :


महत्व के आधार पर, नियोजन रणनीतिक और परिचालनात्मक हो सकती है। संगठन के विजन, मिशन, लक्ष्यों और उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाई जाती है। इसका अर्थ पहले से सोचना और यह जानना भी है कि व्यावसायिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए हमें भविष्य में क्या करने की आवश्यकता है। कॉर्पोरेट स्तर पर होने वाली योजना को रणनीतिक योजना कहा जाता है और कार्यात्मक (Functional) स्तर पर होने वाली योजना प्रक्रिया को परिचालनात्मक योजना कहा जाता है।


Related Questions - 1


___________ एक संगठन के भीतर केंद्रीय बिंदुओं पर प्राधिकार का संकेंद्रण है।


A) विकेन्द्रीकरण
B) केंद्रीयकरण
C) प्रत्यायोजन
D) कार्य विभाजन

View Answer

Related Questions - 2


कार्यस्थल एवं सामाजिक अन्योन्यक्रिया में लोगों के व्यवहार, जरुरत एवं अभिवृत्ति को समझने के महत्व पर बल देता है, निम्न कहलाता हैः


A) नौकरशाही परिप्रेक्ष्य
B) मानवतावादी परिप्रेक्ष्य
C) प्रतिष्ठित परिप्रेक्ष्य
D) वैज्ञानिक परिप्रेक्ष्य

View Answer

Related Questions - 3


एक कामगार जो एक लेनदेन संपन्न करता है जिसमें धन कई हाथों में जाता है पर कोई रसीद नहीं रखी जाती है और आय की सूचना सरकार को नहीं जाती, निम्नांकित कार्य होता है:


A) दोहरी गिनती
B) गिनती में सटीकता
C) भूमिगत अर्थव्यवस्था
D) असंख्य उत्पादन

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन सा सबसे अच्छी प्रबंधकीय तकनीकी कौशल के साथ जुड़े रहते हैं?


A) जो विशिष्ट गतिविधि को करने की क्षमता रखते हैं
B) समूह में अन्य लोगों के साथ अच्छी तरह से कार्य करने की क्षमता वाले व्यक्ति
C) जो सार स्थिति को सोचने और धारणा बनाने की क्षमता रखते हैं
D) जो समस्याओं के समाधान खोजने की क्षमता रखते हैं

View Answer

Related Questions - 5


एक संगठन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक मानव, वित्तीय, भौतिक संसाधनों को प्राप्त करना और संघटित करना- किस कार्य की श्रेणी में आता है?


A) संगठन
B) नियोजन
C) नेतृत्व
D) नियंत्रण करना

View Answer