पूँजी संरचना का समीकरण है-
A) दीर्घकालीन ऋण + अंश पूँजी
B) ऋणपत्र + संचय व कोष + अंश पूँजी
C) दीर्घकालीन कोष + चालू दायित्व
D) अंश पूँजी + संचय व कोष + दीर्घकालीन ऋण
Answer : D
Description :
पूँजी संरचना वित्तीय संरचना का वह भाग है, जो दीर्घकालीन स्रोतों का प्रतिनिधित्व करती है। यह आमतौर पर दीर्घकालीन ऋण और कुल अंशधारकों के निवेश को शामिल करने के लिए परिभाषित किया जाता है। यह फंड के दीर्घकालीन स्रोतों का मिश्रण है। पूंजी संरचना को निम्नलिखित समीकरण द्वारा दर्शाया जा सकता है-
पूंजी संरचना = अंश पूंजी + संचय व कोष + दीर्षकालीन ऋण
या
पूंजी संरचना = कुल संपत्ति – वर्तमान देयताए
Related Questions - 1
सही संख्या में सही प्रकार के लोगों की भावी मांग और आपूर्ति हेतु किसी संगठन में पुर्वानुमान की प्रक्रिया कहलाता है।
A) मानव संसाधन नियोजन
B) मानव संसाधन विश्लेषण
C) ब्रांड प्रबंधन
D) भर्ती
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन एक लाभ-उन्मुख मूल्य निर्धारण उद्देश्य है?
A) मार्केट शेयर बढ़ाना
B) अधिक प्रतियोगी बनना
C) निवेश पर रिटर्न प्राप्त करना
D) बिजनेस के लिए छवि बनाना
Related Questions - 3
अनुपात प्रकट किया जाता है:
A) धनात्मक सम्बन्ध द्वारा
B) प्रतिशत द्वारा
C) दरों के रुप में
D) प्रतिशत, दर व गुणात्मक रुप में
Related Questions - 4
निरंतर सुधार के साथ कंपनी की हर गतिविधि में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एक संगठन का व्यापक प्रयास निम्न कहलाता हैः
A) सिक्स सिग्मा
B) गुणवत्ता सर्कल
C) गुणवत्ता नियंत्रण
D) संपूर्ण गुणवत्ता प्रबंधन
Related Questions - 5
नीचे दिए गए व्यक्तित्व को कार्य के प्रकार के साथ मिलाएं।
व्यावसायिक प्ररुपविज्ञान | व्यक्तित्व |
1. यथार्थवादी | A. कल्पनाशील, आदर्शवादी, भावनात्मक |
2. कलात्मक | B. विश्लेषणात्मक, जिज्ञासु, स्वतंत्र |
3. अन्वेषी | C. अनुरुप, कुशल, अनम्य |
4. पारम्परिक | D. शर्मीला, व्यवहारिक, स्थिर |
कूट : 1, 2, 3, 4
A) D, A, B, C
B) A, B, C, D
C) C, B, D, A
D) B, C, A, D