Question :

पूँजी संरचना का समीकरण है-


A) दीर्घकालीन ऋण + अंश पूँजी
B) ऋणपत्र + संचय व कोष + अंश पूँजी
C) दीर्घकालीन कोष + चालू दायित्व
D) अंश पूँजी + संचय व कोष + दीर्घकालीन ऋण

Answer : D

Description :


पूँजी संरचना वित्तीय संरचना का वह भाग है, जो दीर्घकालीन स्रोतों का प्रतिनिधित्व करती है। यह आमतौर पर दीर्घकालीन ऋण और कुल अंशधारकों के निवेश को शामिल करने के लिए परिभाषित किया जाता है। यह फंड के दीर्घकालीन स्रोतों का मिश्रण है। पूंजी संरचना को निम्नलिखित समीकरण द्वारा दर्शाया जा सकता है-

 

पूंजी संरचना = अंश पूंजी + संचय व कोष + दीर्षकालीन ऋण

या

पूंजी संरचना = कुल संपत्ति – वर्तमान देयताए


Related Questions - 1


जब वित्तीय संस्थान उद्योग से जुड़े सरकारी विनियमों का पालन करते हैं, तो वे संस्थान:


A) स्वतंत्र होते हैं
B) अनुपालन में होते हैं
C) नैतिक होते हैं
D) ध्यान में होते हैं

View Answer

Related Questions - 2


मानसिक कुशाग्रता परिवर्तन आमतौर पर कर्मचारियो के चयन के लिए किया जाता है-


A) सचिवीय व पर्यवेक्षण कर्मचारी
B) ऐसे कर्मचारियों के लिए जिन्हें एक ही प्रकार की क्रियाएँ बार-बार करनी पड़ती हों
C) अर्द्धकुशल श्रमिक
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन प्रबंधन प्रक्रिया का एक तत्व नहीं है?


A) मूल्य निर्धारण
B) स्टाफ निर्धारण
C) नियोजन
D) नियंत्रण प्रक्रिया

View Answer

Related Questions - 4


‘स्किल्स ऑफ एन एफेक्टिव एडमिनिस्ट्रेटर’ नामक पुस्तक के लेखक हैं-


A) आर.एल.कैट्स
B) हेराल्ड कूण्ट्ज
C) एस.बी.बुद्धिराजा
D) डी.सी.मिलर

View Answer

Related Questions - 5


वित्तीय संरचना होती है-


A) दीर्घकालीन कोष – चालू दायित्व
B) दीर्घकालीन कोष - ऋणपत्र
C) दीर्घकालीन कोष + ऋणपत्र
D) दीर्घकालीन कोष + चालू दायित्व

View Answer