Question :

पूँजी संरचना का समीकरण है-


A) दीर्घकालीन ऋण + अंश पूँजी
B) ऋणपत्र + संचय व कोष + अंश पूँजी
C) दीर्घकालीन कोष + चालू दायित्व
D) अंश पूँजी + संचय व कोष + दीर्घकालीन ऋण

Answer : D

Description :


पूँजी संरचना वित्तीय संरचना का वह भाग है, जो दीर्घकालीन स्रोतों का प्रतिनिधित्व करती है। यह आमतौर पर दीर्घकालीन ऋण और कुल अंशधारकों के निवेश को शामिल करने के लिए परिभाषित किया जाता है। यह फंड के दीर्घकालीन स्रोतों का मिश्रण है। पूंजी संरचना को निम्नलिखित समीकरण द्वारा दर्शाया जा सकता है-

 

पूंजी संरचना = अंश पूंजी + संचय व कोष + दीर्षकालीन ऋण

या

पूंजी संरचना = कुल संपत्ति – वर्तमान देयताए


Related Questions - 1


स्व-प्रबंधित कार्य दल सामान्यतः होते हैं-


A) कार्य के अलग-अलग क्षेत्रों से, परन्तु समान पदानुक्रमिक स्तरों पर, जो एक साथ काम करके कार्यों को पूरा करते हैं।
B) कर्मचारियों के समूह जो अपने भूतपूर्व सुपरवाइजरों की जिम्मेदारियाँ संभालते हैं।
C) ऐसे कर्मचारी जो निर्णय लेने में असमर्थ अन्य कर्मचारी के लिए जिम्मेदारी लेते हैं।
D) वे जो गुणवत्ता, दक्षता और काम के माहौल में सुधार के तरीकों पर चर्चा करने के लिए साप्ताहित मिलते हैं।

View Answer

Related Questions - 2


चयन प्रक्रिया का अन्तिम चरण क्या है?


A) प्रत्यादेश
B) साक्षात्कार
C) नियुक्ति
D) सन्दर्भ मँगवाना

View Answer

Related Questions - 3


अभिप्रेरण को कौन-से तीन शब्द परिभाषित करते हैं?


A) प्रबलता, निदेशन, दृढ़ता
B) आकांक्षा, दृढ़ता, न्यायसंगति
C) महत्वाकांक्षा, निदेशन, प्रबलता
D) दृढ़ता, न्यायसंगति, महत्वाकांक्षा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबन्धन प्रक्रिया का एक आधारभूत कार्य नहीं हैं?


A) अगुआई (लीडिंग)
B) नियंत्रण (कंट्रोलिंग)
C) संगठन (ऑर्गनाइजेशन)
D) कार्यप्रणाली (वर्किंग)

View Answer

Related Questions - 5


प्रदर्शन की निगरानी करने, इसकी लक्ष्यों से तुलना करने और किसी महत्वपूर्ण विचलन को सही करने की प्रक्रिया को जाना जाता हैः


A) नेतृत्व
B) नियोजन
C) नियंत्रण
D) आयोजन

View Answer