Question :

निम्नलिखित में से गलत कथन चिह्रित करें-


A) प्रबंधन के सिद्धांत, प्रबंध की तकनीकों से भिन्न होते हैं
B) प्रबंधन के सिद्धांत, मूल्यों से भिन्न होते हैं।
C) सृजन और व्यवहार के लिए व्यापक और सामान्य दिशानिर्देश है
D) प्रबंधन के सिद्धान्त विशुद्ध विज्ञान हैं।

Answer : D

Description :


प्रबंधन के सिद्धान्त विशुद्ध विज्ञान हैं यह कथन गलत है।


Related Questions - 1


सुव्यस्थित निर्णय को _________ निर्णय भी कहा जाता है।


A) रणनैतिक
B) प्रोग्रामेबल
C) रीड-इंटेंसिव
D) नॉन-प्रोग्रामेबल

View Answer

Related Questions - 2


धन वक्तव्यों के उपयोगों और स्रोंतों को _________ के हिस्से के रुप में परीक्षित किया जाएगा।


A) एक पूर्वानुमानित तकनीक
B) एक अनुपात विश्लेषण
C) तुलन पत्र की तैयारी
D) निधि प्रवाह विश्लेषण

View Answer

Related Questions - 3


___________ नेता आत्मविश्वासी होता है और अपने महान प्रभाव से अनुयायियों को आकर्षित कर सकता है।


A) नौकरशाही
B) करिश्माई
C) निरंकुश
D) अहस्तक्षेप

View Answer

Related Questions - 4


पूँजी संरचना में परिवर्तन का क्या कारण है?


A) अंशधारियों की मनोवृत्ति में परिवर्तन
B) वैधानिक परिवर्तन
C) परिवर्तनशील प्रतिभूतियों का निर्गमन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


टीम बनाने की चुनौती, प्रबन्धन के लिए तब कम हो जाती है, जब ऐसी टीमें प्रस्तुत होती हैं, जहाँ कर्मचारियों में दृढ़ __________ मूल्य होते हैं।


A) समूहवादी (कलेक्टिविस्ट)
B) प्रतिस्पर्धात्मक
C) सहयोगी (कॉपरेटिव)
D) बहुलवादी

View Answer